४५ शिशि अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार

By: Izhar
Mar 05, 2021
230

बारा  : गाजीपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध शराब एवं शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज ४५ शिशि अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।गहमर थाना क्षेत्र के बारा चौकी इंचार्ज कृष्ण प्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की हरिकरनपुर रेलवे पुलीया के पास एक अभियुक्त अवैध शराब को लेकर बिहार जाने की फिरकात में है। चौकी प्रभारी केपी सिंह ने बिना समय गवाऐ पुलिस टीम के साथ  हरिकरनपुर रेलवे पुलिया के पास पहुंच कर शराब तस्कर को ४५ शिशि ब्लू लाइम अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया हैं। सत्यदेव राजभर निवासी ग्राम हरिकरनपुर कोतवाली गहमर जनपद गाजिपुर हैं। उक्त  शराब तस्कर पर आबकारी अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?