३६ वां वार्षिक ख़्वाजा ग़रीब नवाज कांफ्रेंस का आयोजन संम्पन्न

By: Izhar
Mar 04, 2021
296


उसिया : गाजिपुर दिलदारनगर क्षेत्र के ग्राम मिर्चा स्थित मदरसा ख़्वाजा गरीब नवाज मिर्चा के प्रांगण में मंगलवार की रात ३६ वां वार्षिक ख़्वाजा ग़रीब नवाज कांफ्रेंस का आयोजन संम्पन्न हुआ।इस काफ्रेंस में क्षेत्र आये तमाम मुफ्ती व मौलाना मौजूद रहे। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में महाराष्ट्र के माले गांव से आए मौलाना सय्यद अमीनुल्लाह क़ादरी मौजूद रहे।प्रोग्राम की शुरुआत कलाम ए पाक के पाठ से हुआ।

अपने सम्बोधन में  मुख्य वक्ता मौलाना सय्यद अमीनुल्लाह क़ादरी ने कहा मि ईश्वर किसी भी मानव से उस समय तक प्रसन्न नही हो सकता है जब तक कि वह अपने मानता के कर्तव्य का पूर्ण रूप से पालन नहीं करता है। मानव कर्तव्य को श्रद्धापूर्वक पूर्ण करने वाला व्यक्ति ही ईश्वर का सच्चा भक्त होता है ।मानव कर्तव्य के साथ ईश्वर को प्रसन्न करने वाला व्यक्ति ही महान होता है और वही व्यक्ति ईश्वर का सच्चा भक्त होता है जिसके गुणों और शिक्षा का हम अनुशरण करते है।


उन्होंने कहा हर व्यक्ति वैसी महान आत्मा बन सकता है, किंतु उसे मानव धर्म के पालन के साथ ईश्वर के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा।जो व्यक्ति मानव धर्म का पालन करते हुए ईश्वरी के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करता है वह ईश्वर को प्रिय होता है।ईश्वर के प्रति मानव का जो दायित्व है उसमें जो भी कमी रह जाएगी उसे तो ईश्वर क्षमा कर सकता है किंतु मानव धर्म के प्रति जो कमी रह जाती है उसे ईश्वर उस समय तक क्षमा नहीं करता जब तक कि पीड़ित व्यवक्ति उसे क्षमा नहीं कर देता है। इस लिए ईश्वर की प्रसन्नता हासिल करने के लिए हमें मानवता के धर्म का पूरी निष्ठा के साथ पालन करना होगा।ख्वाजा गरीब नवाज काफ्रेंस में अल्लामा सैयद महबीबुल्ला  धावा शरीफ गाजीपुर के जेरे सरपरस्ती मोनाकद और  तकरीर के सरात मौलाना रियाज हुसैन रक्सहा शरीफ और निजामत डॉक्टर हसन रजा अतहरी बोकरवी कि   तिलावत कलाम पाक से हुआ।  दीलवर शाही और जैनुल आबेदीन कानपुरी ने अपनी नातों से महफील को जान डाल दिया।


इस प्रोग्राम को सफल बनाने में ख्वाजा गरीब नवाज संस्था के सेक्रेटरी तौहीद खां, अध्यक्ष हाजी शौकत अली खां, गयासुद्दीन खां, शमीम खां , आसिफ खां , अय्याज खां, गुफरान खां, इबरार खां, तौक़ीर खां, भोलू खां जुलकर नैन खां, आफताब खां ,शाहबाज खां आदि ने मुख्य भूमिका का निर्वहन किया।

इस अवसर पर क्षेत्र के प्रसिद्ध धर्म गुरुओं के अतिरिक्त गणमान्य व श्रद्धालु भारी संख्या में मौजूद रहे।


 


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?