विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 03, 2021
262


दिलदारनगर: राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एन्टी करप्शन मिशन के तरफ से बुधवार को फुल्ली में विगत दिनों मण्डल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एन्टी करप्शन मिशन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ॰ वसीम रजा ने कहा कि बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में मेडल जीत कर इन खिलाड़ियों ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इनके इस उपलब्धि से पूरा क्षेत्र गौरवान्वित है। प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं में खेलों के प्रति आत्मविश्वास जागृत होती है तथा शरीर के साथ साथ मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। इनके जीत से दूसरे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी तथा वे भी अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। संस्था इन खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है। 


सम्मानित होने वालों में गोल्ड मेडल प्राप्त हर्ष पाठक व शिखा यादव, सिल्वर मेडल प्राप्त काजल यादव तथा कांस्य मेडल प्राप्त विक्की राय व अमृत गुप्ता को संस्था की तरफ से मेडल पहना कर सम्मानित किया गया। इस दौरान इरशाद अंसारी, संजय भारती, डाक्टर बच्चा पाठक, हदीस अहमद, संतोष यादव, शमशाद राइनी, राकेश प्रजापति,विजय यादव ग्राम प्रधान फुल्ली,सुभाष यादव, अकबर अंसारी,मोहम्मद अली अंसारी,राजेश यादव,मनीष यादव, मनोज जायसवाल, मुकेश यादव,सर्वेश यादव,तौहीद अंसारी राष्ट्रीय सचिव युवा प्रकोष्ठ, हेड कोच मोहम्मद अब्दुल सलाम खान, कोच निलेश यादव, आदि मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?