२ कुन्तल २० किलो प्रतिबंधित गो मांस और देशी अवैध असलहा व कारतूस के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार

By: Izhar
Mar 02, 2021
218

बारा : पुलिस अधीक्षक गाजिपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों और  गो -तस्करों  विरूद्ध जलाये जा रहे अभियान के तहत बारा पुलिस द्वारा २ कुन्तल २० किलो प्रतिबंधित गो मांस और देशी अवैध असलहा व कारतूस के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं।कोतवाली गहमर से संबध्द पुलिस चौकी बारा चौकी प्रभारी कृष्ण प्रताप सिंह अपने हमराहियों के साथ दबिश देकर २ कुन्तल २० किग्रा गोवंश मांस व एक देशी तमन्चा १२ बोर व एक जिन्दा कारतूस १२ बोर के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार किये गए है। बताया कि कुरैशी मोहल्ला बारा से अभियुक्त असलम कुरैशी पुत्र रहमतुल्ला, इबरार कुरैशी पुत्र रहमतुल्ला और सर्फराज उर्फ गुड्डू पुत्र असलम कुरैशी को २ कुन्तल २० किग्रा गोवंश मांस, दो चापड़, दो कुल्हाड़ी व एक पल्ले वाला तराजू व बाट 1 किलो का दो व ५०० ग्राम का दो, व दो राड़ लोहे का पतला व लकड़ी का ठीहा व एक अदद देशी तमन्चा १२बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस १२ बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?