दो दिवसीय ४८ वा खेलकूद का स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज का शुभारंभ

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 25, 2021
323

                                      By:खान अहमद जावेद

By.KhanAhmadJawaid

गाजीपुर: स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गजीपुर में दिनांक 24 से 25 मार्च 48 वे वार्षिक खेल-कूद समारोह का आज समापन न समारोह के मुख्य अतिथि डॉ अमरनाथ राय थे।


उदघाटन GDCA के अध्यक्ष संजीव सिंह ने किया था, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रचार्य डॉ रविंद्र नाथ राय जी ने किया और विशिष्ठ अतिथि के रूप में महाविद्यालय के संयुक्त सचिव जी मौजूद थे, संचालन डॉ प्रमोद श्रीवास्तव और डॉ नर नारायण राय जी ने किया, दो दिन से चल रहे इस एथलेटिक्स इवेंट में ओवरऑल विजेता पुरूष वर्ग में शैलेंद्र यादव और महिला वर्ग में शांति बिंद रही, दोनो महाविद्यालय के होनहार खिलाड़ी हैं,l


इस प्रतियोगिता में एथिलेटिक्स के कुल ११ महिला और ११ पुरूष इवेंट हुवे, सभी इवेंट में प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया गया, डॉ अजय राय ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन के लिये "कभी न थकना और कभी न रुकना" का संदेश दिया उक्त अवसर पर डॉ राम नगीना सिंह, डॉ अवधेश नारायण राय, डॉ गायत्री सिंह, डॉ कृष्णानंद चतुर्वेदी,डॉ नित्यानंद राय, डॉ सतीश राय,डॉ सन्नी सिंह, डॉ अवधेश पांडे, डॉ संतीश पांडे, डॉ कंचन सिंह, डॉ शिल्पी सिंह,डॉ विभा राय, डॉ प्रियंका यादव,निवेदिता सिंह, श्री राकेश पांडे,डॉ विशाल सिंह, श्री विनय सिंह,श्री सशांक राय , प्रवीण कुमार राय,सत्येंद्र राय,समीर राय के साथ महाविद्यालय के सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे...


एथिलेटिक्स खेल का संचालन शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष श्री रामधारी राम, प्रशिक्षक संजय राय और अमित राय ने किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?