७ दिवसीय फूटबॉल टूर्नामेंट हिमाचल प्रदेश ने इलाहाबाद को २-१ हराकर ट्राफी पर किया कब्जा

By: Izhar
Feb 24, 2021
304


दिलदारनगर:जमानीया थाना क्षेत्र के देवईथा गांव के ग्राउंड पर ७ दिवसीय फूटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हिमाचल प्रदेश और इलाहाबाद के बीच खेला गया।यह मैंच ९० मिनट का खेला गया ।इस मैंच में हिमाचल प्रदेश ने  इलाहाबाद को २-१ हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। पहले हाफ  के खेल में दोनों टीमों ने  एक भी गोल नहीं कर पाई। दूसरे हाफ के मैंच में शूरू होने के कुछ देर के बाद हिमाचल प्रदेश के रंजीत ने एक गोल कर अपनी टीम को बढत दिलाई कुछ हि मिनटोंं मे हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी रोहन ने एक गोल और कर दिया। मैचं के अंतिम कुछ मिनटो में इलाहाबाद ने अपना पूरा दमखम लगाने के बाद  पेनल्टी के दौरान जुनैद ने गोल किया। फूटबॉल के फाईल मैंच हिमाचल प्रदेश ने इलाहाबाद को हराकर इस फाईल मैंच को जित लिया।


इस फाईल मैंच के मुख्य अतिथि सलीम खान मेराज ने फिता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मुख्य अतिथि के हाथों द्वारा विजेता व उपविजेता टिमों को ट्राफी दे कर सम्मानित किया गया। इस औसर पर अपने सबोधन में सलीम खान ने कहा कि युवाओं के खेल के प्रति काफी लगाव हैं खेल से शरीरिक मानसिक व बौद्धिक विकास का सृजन होता हैं। इह मैंच के मुख्य रैफरी महरूद्दीन मीना और लाई मैन मन्टू रहे। हिमाचल प्रदेश टिम के कोच भोलू खान ने अपनी टीम के खिलाडियो पूरे मैंच के दौरान खिलाड़ीयो का मनोबल बढाते  हौंसला अफजाई करते हुए नजर आये।  जित के बाद कोच  अपनी टिम से प्रसन्न नजर आये।मुख्य रुप  इमरान खान तौक़ीर खान अरबाज खान अफजल खान कमरान खान आदि लोग मौजूद रहे


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?