एनसीसी बच्चे जहां रहे हैं ;अपनी वर्दी का ध्यान रखें पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल की नसीहतl

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 14, 2021
545


By.खान अहमद जावेद 

गाजीपुर : ९२ यूपी बटालियन एनसीसी गाजीपुर के तत्वाधान में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर २९३ कैंप कमांडेंट कर्नल ओपी राय के कुशल नेतृत्व में आज पांचवे दिन श्रीमती इंदिरा गांधी पूर्व प्रधानमंत्री ने पीजी कॉलेज के जिस मैदान में संबोधन किया था , उसी मैदान में चलाया गया ।


शिविर के प्रशिक्षण में ड्रिल, कंपास सेट करना , नार्थ का पता लगाना, मिलिट्री सिंब एवं जजिंग डिस्टेंस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । शिविर के अंतिम दिन कैडैट द्वारा कल्चरल प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर समर बहादुर सिंह एवं स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ रविंदर राय थे। 


इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर समर बहादुर सिंह एनसीसी के बच्चों से संबोधन करते हुए कहा कि हमारे कॉलेज के १० हज़ार छात्रों में१५४ एनसीसी के वह भाग्यशाली बच्चे हैं जिन्हें यह अवसर प्राप्त हुआ है।


एनसीसी ने भारत के निर्माण में और युद्ध के समय जो इसने अपनी भूमिका निभाई है उसे भुलाया न जा सकता है । बच्चों आप जहां रहे अपनी वर्दी का ध्यान रखना । यह वर्दी तुम्हारी पहचान को आगे बढ़ाएगी । 


इस अवसर पर स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर रविंद्र नाथ राय ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करते समय एनसीसी एक ऐसा क्षेत्र हैl जो बच्चों के अंदर विल पावर की उर्जा जो बढ़ाता है वह कहीं प्राप्त नहीं होता है lआपने हमेशा युद्ध के समय दूसरी कतार में खड़ा होकर देश के सम्मान को आगे ऊंचा किया है। 


इस अवसर पर एनसीसी के सीनियर डिवीजन , सीनियर विंग , नवल विंग के सीनियर डिवीजन एवं नेवल विंग सीनियर विंग बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत भी किया गया । ५ दिन के इस शिविर में निर्भय पांडे , बसंत कुमार , श्वेता सिंह, खुशबू वर्मा , अशोक सिंह यादव को मिडिल देकर पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर कमांडेंट कर्नल ओपी राय ने शिविर में दी गई जानकारी को जीवन में उतारने का आह्वान किया।


इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर बद्रीनाथ सिंह डॉ संजय राय .लवली सिंह .डीआर सिंह .डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह. अशोक कुमार सिंह .डॉ अनुराग सिंह .इंटरनेशनल खिलाड़ी अमित राय एवं अरविंद शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे । पीजी कॉलेज के एनसीसी सहयोगी अधिकारी लेफ्टिनेंट धर्मराज सिंह एवं कैप्टन बाबूलाल ने कैडर ट्रेनिंग देने के लिए प्रशिक्षण टीम का आभार व्यक्त कियाl पांच दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर २९३ को सफल बनाने में हवलदार शाहनवाज हुसैन , एसएम देवी सिंह, सूबेदार दीनदयाल तीर , बहादुर थापा , सीबी राणा , प्रदीप दुबे , केस बहादुर , रजवीर सिंह , शशि पाल आदि का कार्य सराहनीय रहा । सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन सीनियर कैडेट खुशबू वर्मा एवं यशस्वी राय ने कुशल संचालन किया l


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?