प्रधानमंत्री के बड़े सपने को पूरा करने निकले संजय राय शेरपुरिया

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 13, 2021
282


By.खान अहमद जावेद 

गाजीपुर : प्रधानमंत्री के सपनों को पूरा करने के लिए कहीं कोशिश हो या ना हो जनपद गाजीपुर के शहीदी धरती के पुत्र संजय शेरपुरया ने उठा लिया है ।उसी कदम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं ।

भांवरकोल  क्षेत्र के खरडीहा महाविद्यालय के सेमिनार हाल में यूथ रुरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के मार्गदर्शक सजंय राय शेरपुरिया ने छात्रों से मेरा रोजगार के तहत संवाद किया।मार्गदर्शक सजंय राय शेरपुरिया ने कहा कि युवाओ की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है।ग्रामीण क्षेत्र के युवाओ के पास रोजगार है।लेकिन कमाने का जरिया नही है।इसके लिए यूथ रुरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन ने जनपद के युवाओ को बेरोजगार नही रहने देगा।इसलिए सेंटर फॉर एक्सीलेंस में कौशल प्रशिक्षण देने से पहले युवाओं जॉब को जॉब की गारंटी देगा।इसके लिए युवाओ को टैलेंट को बेहतर करेगा और प्रशिक्षण देगा आधुनिक तरीका से एकीकृत खेती व पशुपालन कर अपनी वार्षिक आय तीन गुना से पाच गुना कमाएगा।


इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मा सरस्वती के सामने दीप प्रवज्जलित व माल्यार्पण कर हुआ।इस मौके पर कालेज के प्रबंधक डॉ.शशिकांत राय ने मुख्यअतिथि संजय राय को स्मृति चिन्ह अंगवस्त्रम व बुके देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर प्राचार्य डॉ0 कुवर भानुप्रताप सिंह, डॉ0 रत्न प्रकाश दृवेदी,डॉ0 कृष्ण प्रताप सिंह,डॉ0 आनन्द त्रिपाठी ,डॉ0 विनीता शुक्ला, डॉ0 सुशील यादव डॉ0 सेतुबन्धु ,राघवेंद्र उपाध्याय उर्फ बुच्चू ,सत्यम मिश्रा,अशोक यादव ,मेहदी हसन, रूपेश राय आदि लोग थे।

श्री सर्वोदय इंटर कालेज खरडीहा में कार्यक्रम का शुभारंभ मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रवज्जलित कर किया गया। मुख्य अतिथि यूथ रुरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के मार्गदर्शक सजंय राय शेरपुरिया ने छात्र छात्राओं से संवाद किया।संवाद में कहा कि ग्रामीण छात्रों की प्रतिभा की कमी नही है।इन्हें उचित मार्ग दिखाया जाए तो रोजगार के लिए देश के अलग अलग हिस्से में जाने की जरूरत नही पड़ेगी।इसके लिए संस्था स्वरोजगार से जोड़कर युवाओ को उनके गाव में आत्मनिर्भर बनायेगे।इस मौके पर प्रबंधक कृष्णकांत राय, प्रधानाचार्य सुरेंद्र नाथ राय, अजय राय, आनन्द प्रसाद राय, वीरेंद्र राम,रामजी राय,हरिश्चंद्र चौरसिया प्रतिभा आदि लोग उपस्थित रहे।

मुहम्मदाबाद:यूथ रुरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के तत्वावधान में हरिहपुर गाव में हर हाथ मे काम-हर जेब मे दाम को लेकर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

संस्था के मार्गदर्शक सजंय राय शेरपुरिया ने कहा कि देश मे बढ़ती जनसंख्या के कारण बेरोजगार की संख्या बढ़ती जा रही है।जनपद ही नही पुर्वांचल के युवा सरकारी नौकरी मिले इस पर ज्यादा ही फोकस करता है।लेकिन बढ़ती जनसंख्या के अनुसार सरकारी नौकरी कम है।खास तौर पर ग्रामीण युवा ज्यादातर बेरोजगार है।बेरोजगारी को दूर करने के लिए जनपद में सेंटर फॉर एक्सीलेंस का निर्माण कर रहे है।जो बेरोजगार युवाओं को नवीनता तकनीकी से कृषि व पशुपालन का प्रशिक्षण देकर कम संसाधन में अधिक मुनाफा होगा।

संजय शेरपुरिया ने दृढ़ इच्छा से कहा कि 

अगर कृषि व पशुपालन नही करेगा उसके लिए भी संस्था में आएगा तो रोजगार देकर ही भेजगा।क्योकि जनपद में कोई बेरोजगार नही रहेगा।

कार्यक्रम में मशहूर गायक जियुत यादव ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर मुख्यअतिथि सहित अन्य अतिथियों को मन्त्र मुग्ध कर दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनिवास राय व संचालन एडवोकेट आलोक राय ने किया।

इस मौके पर दैनिक राय, अरविंद राय, सतेंद्र राय, हर्ष राय,प्रशांत राय, सत्यांश राय, सुनील राय, रामजी चौधरी ,रामायण पटेल आदि लोग रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?