९२ यूपी बटालियन एनसीसी का शिविर चौथे दिन भी जारी

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 13, 2021
196


By.खान अहमद जावेद

 गाजीपुर : एनसीसी ९२ यूपी बटालियन एनसीसी गाजीपुर के तत्वधान में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर २९३ जो कैंप कमांडेंट कर्नल ओपी राय के कुशल नेतृत्व में आज चौथे दिन जनपद गाजीपुर के पीजी कॉलेज में चलाया गया ।

केमप की ट्रेनिंग में इंडिविजुअल ड्रिल प्रतियोगिता किया गया lडॉक्टर अखिलेश ने आपदा प्रबंध पर लेक्चर दिए एवं लेफ्टिनेंट डा धर्मराज सिंह के द्वारा लीडरशिप पर प्रकाश डाला गया ।और फायर कंट्रोल ऑर्डर एवं फील्ड सिग्नल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी ।इस शिविर मैं का मुख्य उद्देश्य कैडर में अनुशासन और राष्ट्र के प्रति श्रद्धा और प्रेम तथा आपसी भाईचारा उत्पन्न करना है जिसके लिए कैंप कमांडेंट लगातार शिविर में प्रयत्नशील हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?