ज़िला चिकित्सालय ग़ाज़ीपुर में मरीज़ों व हॉस्पिटल स्टाफ मध्य चाय-नाश्ता वितरण

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 11, 2021
199



By:KhanAhmadJawaid 

गाजीपुर : मानवता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय रहने वाली संस्था ऑल इंडिया पयामे इन्सानियत फोरम ग़ाज़ीपुर यूनिट के द्वारा आज दिनाँक ११फरवरी २०२१ दिन जुमेरात(गुरुवार)को गोराबाजार स्थित डॉक्टर मुख्तार अहमद अन्सारी ज़िला चिकित्सालय ग़ाज़ीपुर में मरीज़ों व हॉस्पिटल स्टाफ के मध्य चाय-नाश्ता वितरण किया गया।

फोरम का परिचय कराते हुए वालंटियर्स ने बताया कि विश्वविख्यात विद्वान हज़रत मौलाना अली मियाँ नदवी रह. द्वारा सन् १९७४ ई० में "अखिल भारतीय मानवता का संदेश अभियान" की स्थापना की गई थी। फोरम अपने स्थापना दिवस से ही निरन्तर देशवासियों में आपसी प्रेम,सद्भावना और सौहार्द को सुदृढ़ करते हुए देशवासियों को राष्ट्रसेवा में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित करता आ रहा है।फोरम की ओर से देश के विभिन्न राज्यों के सरकारी अस्पतालों में साप्ताहिक फल वितरण,जेल व अन्य स्थानों पर चिकित्सा शिविर,रक्त-दान शिविर,सर्दियों में कम्बल वितरण,गर्मियों में निःशुल्क प्याऊ,वृक्षारोपण,ग़रीब गांव को गोद लेना,कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम,कार्नर मीटिंग,सेमीनार,पुस्तक मेला आदि बीसियों बिंदुओं पर कार्य कर किया जा रहा है।

इस अवसर पर नजमुस्साकिब अब्बासी,समीर अहमद,कुतुबुद्दीन सिद्दीकी,शुजाउद्दीन अंसारी,शजर अंसारी और मुहम्मद एबाद मौजूद थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?