पोषण और भारतीय परंपरा को ध्यान में रखकर मनाया गया गोदभराई दिवस

By: Izhar
Feb 10, 2021
190


गाजीपुर : बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभागद्वारा शासन के निर्देश पर मंगलवार को गर्भवती की गोदभराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य उनके गर्भावस्था के दौरान पोषण युक्त आहार प्रदान कराना और उन्हे पोषण व स्वास्थ्य संबंधी परामर्श देना है । बाल विकास परियोजना मोहम्मदाबाद के २८२ आंगनबाड़ी केंद्रों पर २८३ गर्भवती की गोदभराई की गई । इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) शायरा परवीन के द्वारा ग्राम सभा चक आलम प्राथमिक विद्यालय पर उपस्थित होकर भारतीय परंपरा के अनुसार दो गर्भवती को पोषण तत्वों से भरी टोकरी प्रदान की गयी और उन्हें अनेक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गई । इस दौरान कोविड-१९ के के बचाव और सावधानियों के बारे में भी बताया गया।


सीडीपीओ ने बताया कि गोदभराई कार्यक्रम में उन गर्भवती को लाभ दिया जाता है जो पहले, दूसरे और तीसरे माह के गर्भ से हों । इस दौरान उन्हें समय पर टीकाकरण कराने और आयरन की गोली  खाने, कम से कम चार प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) कराने एवं स्वास्थ्य केंद्र पर पंजीकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उनके साथ में आई हुई बुजुर्ग महिलाओं को भी गर्भवती के स्वास्थ्य संबंधी देखभाल की जानकारी दी गई। इसके साथ ही लाभार्थियों को पोषण के प्रथम १हज़ार  दिन (गर्भावस्था के २७० दिन और प्रसव के बाद शिशु के ७३० दिन) सम्पूर्ण देखरेख के बारे में बताया गया । साथ ही जन्म के एक घंटे के अंदर माँ का दूध और छह महीने तक नियमित स्तनपान के बारे में बताया गया । 

गोद भराई में सांकेतिक रूप में विटामिन सी युक्त फल, हरी सब्जियां, गुड़  एवं चना इत्यादि देकर गोद भराई का आयोजन अदिलाबाद, गढ़वा, फतेहबाद, मीराबाल जट्टी, कुंडेश्वर ,रघुवर गंज, शाहबाज कुली के साथ ही ब्लॉक के कुल २८२ आंगनबाड़ी केंद्रों पर मुख्य सेविका और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा संपन्न हुआ।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?