२ किलो ८०० ग्राम गांजा तथा ८० रूपये नकद के साथ युवक गिरफ्तार

By: Izhar
Feb 09, 2021
173

गाजीपुर-जनपद में पुलिस अधीक्षक  द्वारा  अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष नोनहरा शैलेंद्र प्रताप सिंह अपने हम राहियों के साथ क्षेत्र मे भ्रमण के दौरान  एक गांजा तस्कर को   गिरफ्तार किया हैं। भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना  के आधार पर भँवरी मोड़ के पास स्थित मनोज यादव के भट्ठे के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।  पुलिस के पुछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम भरत यादव पुत्र स्व०बल्ली यादव निवासी ग्राम मेहरल्लीपुर उर्फ भगलापुर बताया।अभियुक्त की पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उसके पास से २ किलो ८०० ग्राम गांजा तथा ८० रूपये नकद बरामद किया गया।अभियुक्त के खिलाफ नोनहरा थाना मे मु.अ.स.३१/२१घारा ८/२० एनडीपीएस के तहत पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ वर्ष २०२० मे भी एनडीपीएस एक्ट के तहत सदर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?