कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती माताओं में वितरित होंगे देसी घी और दूध

By: Izhar
Feb 08, 2021
262


गाजीपुर : शासन ने कुपोषण के खिलाफ नई पोषण योजना तैयार की है,आंगनबाड़ी केंद्रों में इसी माह से पैकेटों में अनाज के साथ ही देसी घी और दूध का वितरण किया जाएगा। कुपोषण को दूर करने की इस मुहिम में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों की मदद ली जा रही है। समूह राशन कोटों से सूखे राशन का उठान कर उन्हें पैकेटों में बंद कर लाभार्थियों तक पहुंचाएगा साथ ही देशी घी और सूखा दूध प्रति तीन माह में एक बार दिया जाएगा। जिसको लेकर जनपद गाजीपुर में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को देसी घी और स्किम्ड दूध प्राप्त हो गया है। और विभाग के द्वारा इसी सप्ताह  से लाभार्थियों में वितरित किए जाने का कार्य किया जाएगा।


मोहम्मदाबाद ब्लाक की सीडीपीओ सायरा  परवीन ने बताया कि नवंबर माह में बटने वाला देसी घी और स्किम्ड दूध ब्लॉक को ३ फरवरी को प्राप्त हो गया है।

उन्होंने बताया कि किशोरी बालिका,गर्भवती,धात्री महिला एवं अति कुपोषित बच्चे जिनकी संख्या ५९४७ है, उनके लिए ७५०

ग्राम का दूध का पैकेट। इसके साथ ही ७ माह से ३ वर्ष और ३ वर्ष से ६ वर्ष के कुपोषित बच्चे जिनकी संख्या ९९८४ है इनके लिए ४०० ग्राम का दूध का पैकेट और ११ वर्ष से १४ वर्ष की किशोरी जो स्कूल ना जाने वाली है। जिनकी संख्या ४७ है। इनके लिए ७५० ग्राम का दूध का पैकेट विभाग को प्राप्त हो चुका है। जिन्हें स्वयं सहायता समूह के माध्यम से वितरित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा लाल श्रेणी और पीले श्रेणी के बच्चे जिन्हें चिन्हित किया गया है। उनकी संख्या ५७७ है। जिनके लिए ९०० ग्राम का देसी घी का पैकेट भी विभाग को प्राप्त हो चुका है ।जिन्हें इसी सप्ताह में  वितरण किए जाने का कार्य किया जाएगा

उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों के लिए सूखा राशन ब्लॉक के अंदर चयनित किए गए १२० कोटेदारों को माध्यम से २८२ आंगनबाड़ी केंद्र पर चिन्हित किए गए कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चे के साथ ही कुपोषित धात्री एवं गर्भवती महिलाओं को ब्लॉक की १६ स्वयं सहायता समूह के माध्यम से उपरोक्त सभी सामान वितरण किए जाएंगे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?