सहभोज से मजबूत होता है सामाजिक ताना बाना

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 07, 2021
325


उत्तर प्रदेश: संत  कबीर नगर (नवनीत मिश्र)। समरसता की आवश्यकता हर जगह है। इसके लिए सहभोज का आयोजन महत्वपूर्ण है। समाज एकजुट रहेगा, तो राष्ट्रविरोधी शक्तियां अपने उद्देश्य में सफल नहीं होंगी। हमारी एकजुटता ही समाज व राष्ट्र के विकास को मजबूती प्रदान करेगी। उक्त वक्तव्य युवा नेतृत्वकर्ता श्री वैभव चतुर्वेदी ने रविवार को ग्राम बरी में आयोजित 'समरसता भोज' में   बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। श्री चतुर्वेदी ने अपने पैतृक गाँव बरी में सैकड़ों बड़े-बुजुर्गो को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित और जरुरतमंद लोगों में कंम्बल वितरित किया गया।

उन्होंने कहा की युवा राष्ट्र के भविष्य हैं। युवा ही देश और समाज की रीढ़ होते हैं। जो परिवार के साथ ही देश और समाज को नए शिखर पर ले जाने को आतुर होते है।

 श्री चतुर्वेदी ने युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जब भी किसी को मेरी जरूरत पड़ेगी तो हम कदम से कदम मिलाकर सभी के साथ चलने को तैयार हूँ।

इसके पूर्व गांव के युवाओं ने श्री वैभव का फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया। अपने स्वागत से अभिभूत श्री चतुर्वेदी ने कहा कि सबके साथ सबके विकास के साथ हर युवा को आत्मनिर्भर बनाना ही मेरा एक मात्र लक्ष्य है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?