इनायतनगर पुलिस का दुर्दांत चेहरा फिर हुआ उजागर,लाश पर किया गंदा खेल,परिजन कर रहे हैं न्याय की गुहार

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 04, 2021
255

अयोध्या : विगत २३  जनवरी को थाना इनायतनगर नगर के ग्राम सराय मजरा निवासी १२ वर्षीय सचिन को ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मारी ,जिससे मौके पर ही सचिन की मौत हो गई। काफी जदोजहद के बाद एस पी ग्रामीण के कहने पर इनायतनगर पुलिस ने वाद दर्ज किया।परिजन को लगा कि शायद उनके घर के चिराग के हत्यारों की अब पकड़ धकड़ होगी।जिस ट्रेक्टर से मासूम सचिन की मौत हुई थी, उस ट्रैक्टर का परिजनों ने चेचिस नम्बर लिख लिया ।लेकिन इनायतनगर पुलिस ने ट्रैक्टर को ही बदल कर निंदनीय कार्य कर विपछि को लाभ पहुचाने का कार्य किया है। वही दूसरी तरफ जिस घर का चिराग बुझ गया उसकी माँ का रो रो कर बुरा हाल है।परिजनों का कहना है कि वह न्याय के लिए बड़े कप्तान की चौखट पर दस्तक देंगी , तभी उनके बेटे के मौत के जिम्मेदार को सजा मिलेगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?