सरकारी विभाग बिजली का जमा करें विल, सीडीओ ने की बैठक

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 03, 2021
300

अयोध्या : जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी  प्रथमेश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विभिन्न सरकारी विभागों पर विद्युत देय की अद्यतन स्थिति के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन जिन विभागों के पास बजट है।

वे तत्काल विद्युत बिल का भुगतान सुनिश्चित करें तथा जिन विभागों के पास बजट नहीं वे तत्काल अपने-अपने विभागों को मांग पत्र प्रेषित कर उसकी डिमांड की कॉपी अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल अयोध्या को भी उपलब्ध कराएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर डॉक्टर वैभव शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह, समस्त अधिशासी अभियंता विद्युत सहित शिक्षा, विकास प्राधिकरण, पशुपालन, पीडब्ल्यूडी, समाज कल्याण विभाग, निर्वाचन, गन्ना, पंचायत व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?