तिन दिवसीय फुटबॉल मैच प्रतियोगिता पखनपूरा गोल कर बढत बना कर जीत हासिल

By: Izhar
Feb 01, 2021
311


उसिया : दिलदारनगर क्षेत्र के उसिया गांव के बारबल खान मेमोरियल मिनी स्टेडियम में जहांगीरिया स्पोर्टीग क्लब के द्वारा मरहूम मु॰शफीक खान (मुन्शी)  कि यादगार में तिन दिवसीय फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच आज  सावन सिकरीया बलीया  बनाम पखनपूरा गाजिपुर के बीच खेला गया। जिसमें पखनपूरा एक गोल से विजयी रही।


आप को बताते चले कि मरहूम शफीक खान  (मुन्शी) एक बहुत ही अच्छे फूटबाल के खिलाड़ी व कोच भी थे। खेल कि शुरूआत जामा मस्जिद के पेश इमाम इमामुद्दीन ने कुआन पाक कि तिलावत के साथ साथ राष्ट्रीय गान से किया गया। मैच के चिफ गेस्ट दिलदारनगर थाना उप निरिक्षक के द्वारा फिता काट कर किया गया। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर हौसला अफजाई किया। मुख्य अतिथि ने जहांगीरीया स्पोर्टिंग कल्ब के कमेटी का तहेदिल से शुक्रिया करता हूँ। आज का फुटबॉल मैचं ७० मिनट का खेला गया।


जिसमें पहले हाफ के शुरुआत मे ही सिकरीया के अबूजर ने पहला गोल किया दूसरा गोल पखनपूरा के इन्तेखाब और पखनपूरा के हि वकार खान ने किया उसके बाद सिकरीया के अतहर ने दूसरा गोल कर के मैच बराबर कर दिया। दूसरे हाफ के मैंच मे पखनपूरा कि तरफ से जफर आलम ने गोल कर बढत बना कर जीत र्दज कि दोनों टिमों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। इस फूटबॉल मैच में पूरे गांव का सहयोग रहा। इस टूर्नामेंट में उसीया गांव के पूर्व खिलाड़ी और अधिकारी मौजूद रहे । पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद फिरोज खान,पूर्व प्रधान जमालुद्दीन खान,जाहिद खान,वाहिद खान,शफीक खान,हाजी अलबी इबरार खान,कमानडेट रफीक खान, हाजी नवाब खान,आदि लोग मौजूद रहे।इस मैच के मूख्य रूप से रैफरी हैदर अली खान उफ (गुड्डू) रहे।लाइन मैन जूनैद खान उफ( कैफ )तौवाब खान रहे ।कमेन्ट्री मोहम्मद आरीफ खान व तौशिफ खान उफ गुड्डू रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?