सामाजिक क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए सावित्रीबाई फुले की जरूरत ए एन कनौजिया

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 30, 2021
498


By.जावेद बिन अली

उत्तर प्रदेश सीतापुर:  सीतापुर सिधौली में २८  जनवरी २०२१ को बहुजन सुरक्षा सेना द्वारा आयोजित बुद्ध वंदना गणतंत्रत्सव , संविधान परिचर्चा एवं डी,आर ई एफ  कर्मचारी कल्याण सातवां विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि माननीय सावित्रीबाई फुले जी पूर्व सांसद राष्ट्रीय अध्यक्ष काशीराम बहुजन समाज पार्टी एवं विशिष्ट अतिथि ए॰एन कनौजिया संस्थापक काशीराम बहुजन समाज पार्टी विशिष्ट अतिथि गया प्रसाद गौतम पूर्व अध्यक्ष दी आर ई एफ ,विशिष्ट अतिथि ई एस पी कुरील मुख्य अभियंता जल निगम लखनऊ विशिष्ट अतिथि माननीय राज बहादुर यादव पूर्व अपर महाधिवक्ता हाई कोर्ट लखनऊ ,विशिष्ट अतिथि माननीय दद्दू प्रसाद पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश विशिष्ट, अतिथि माननीय एन॰जीआजाद ,माननीय भारत सिंह अनुभाग अधिकारी हाई कोर्ट, माननीय अनिल कुमार डिप्टी एसपी, आज समाजसेवी ने 28 जनवरी गणतंत्रत्सव के शुभ अवसर पर भारत की शान भारतीय संविधान के संबंध में अपने अपने विचार रखे और भारत को महापुरुषों के ही पद चिन्हों पर चलकर उनके विचारों जन जन तक पहुँचाने का आवाहन किया और आपस में भाईचारा सौहार्द बना रहे। 


इसलिए समय-समय पर बहुजन सुरक्षा सेना के संस्थापक माननीय अच्छे वर नाथ कनौजिया जी ने अपने ओजस्वी , सामाजिक परिवर्तन वाले विचार रखें पूर्व कैबिनेट मंत्री दद्दू प्रसाद जी ने भी समाज में अब एकजुटता और बदलाव लाने के लिए सभी से अपील की और पूर्व सांसद माननीय सावित्रीबाई फुले जी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सराहा कार्यक्रम के आयोजकों ने रामगोपाल भारती,मीना भारती॰इंजी० नीरज कुमार,जी सी गौतम,सी॰बी गौतम ने पूर्व सांसद माननीय सावित्रीबाई फुले जी का अपने लोकतांत्रिक कल्याण फाउंडेशन की तरफ से जोरदार स्वागत किया साथ ही पूर्व सांसद सावित्रीबाई फुले जी को देश का नेता एवं बहुजन का नेता कहां जो समाज को नारी सशक्तिकरण एवं समाज में समाजिक परिवर्तन बदलाव लाने के लिए बहुजन समाज के लिए सब कुछ निछावर कर दिया बहुजन समाज की नजरें जिस नेता को तलाश रही थी अब उन नजरों की तलाश खत्म हो गई है अब हम सबकी बहुजन समाज की एक आवाज एक नेता हम सब ने सावित्रीबाई फुले जी को बहुजन का नेता माना है बहुजन समाज की यही उम्मीद है एवं भरोसा है कि समाज में सामाजिक क्रांति बदलाव लाने में बहन सावित्रीबाई फूले ही कर सकती है क्योंकि समाज ने इनको जाचा है ,परखा है, और यह खरी उतरी है आज बहुजन समाज को पूर्व सांसद सावित्री बाई फुले जी की ही जरूरत है सावित्रीबाई फुले जी ने बहुजन समाज की सेवा करने के लिए अपना घर द्वार त्याग दिया है और भगवान बुध की अनुयाई बन कर बुध के विचारों को महापुर्षो के विचारों को पूरे देश में प्रदेश में और जिले मे,गली मोहल्ले में जन जन तक पहुंचाने में कोई कसर बाकी नहीं है सावित्रीबाई फुले जी भगवान बुद्ध के विचारों एवं महापुरुषों के विचारों को ही जन जन तक पहुंचाने का काम कर रही हैं और भारत को बुध में बनाने की बहुजन समाज मेंअपील कर रही है उनका यह प्रयास और सामाजिक परिवर्तन नारी सशक्तिकरण का अभियान् २०२२ में आप सभी को देखने को मिलेगा


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?