ट्रेन के चक्के से निकला धुंआ,यात्रीयो मे अफरातफरी

By: Izhar
Jun 03, 2018
384

ज़मानिया। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शनिवार की दोपहर 1 बज कर 48 मिनट पर 12142 अप पाटलिपुत्र लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट ट्रेन के एस 3 बोगी के नीचे से धुंआ निकलने लगा । जिससे यात्रीयों में अफ़रा तफ़री मच गयी। जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची तो एस 3 बोगी के नीचे से धुंआ निकलने लगा। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बोगी के नीचे आग लग गया है। जिससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी। वही धूंआ निकलने की सूचना यात्रियों ने ट्रेन चालक तथा स्थानीय स्टेशन के पैनल रूम को दी। वही सूचना पा कर मौके पर पहुंचे रेल कर्मीयों ने बोगी के नीचे देखा तो चक्के से धूंआ निकल रहा था। जिसके बाद रेल कर्मियों ने बिना देरी किये यात्रियों की सहायता से आनन फानन में चक्के पर पानी डाला और गर्म चक्के को ठंडा किया और ट्रेन को 2 बज कर 7 मिनट पर मुग़लसराय कंट्रोल को सूचना देकर ट्रेन आगे गन्तव्य के लिए रवाना किया गया। इस दौरान यात्री डरे सहमे रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?