कांग्रेस संगठन सरीजन अभियान के तहत हर वार्ड नंबर १५ के वार्ड अध्यक्ष का चुनाव कर संगठन को किया जाएगा मजबूत :ओमप्रकाश पांडेय

By: Izhar
Jan 28, 2021
359


बलीया : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर संगठन सृजन  अभियान के तहत आज रसड़ा  तहसील क्षेत्र के अनतर्गत रसड़ा नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक रसड़ा के बड़की बाउली स्थित ब्रम्ह बाबा के स्थान गुलाब पाठक के अहाते में हुई जिसमें मुखयथिति के जिलाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश पांडेय जी व विशिस्ट अतिथि बलिया प्रभारी श्री अहमद शमशाद जी शामिल हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस संगठन सरीजन अभियान के तहत हर वार्ड नंबर १५ के वार्ड अध्यक्ष का चुनाव कर संगठन को मजबूत किया जाएगा और २०२१ में प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी अहमद शमशाद ने कहा कि जो भी कार्यकर्ता काँग्रेस संगठन को मजबूत करेगा उसे संगठन में उचित अस्थान दिया जाएगा और कार्यकर्ताओं का सम्मन कांग्रेस में ही है इस देश की एकता अखंडता को फिर से मजबूत कर देश को मजबूत किया जाएगा


इस अवसर पर कांग्रेस नगर के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी की भी नियुक्ति हुई इस अवसर पर मसूद आलम अंसारी ,प्रदीप तिवारी,विशाल चौरसिया,गुलाब पाठक,उमसंकर उपाध्याय,परशुराम जी,सूर्यकांत यादव,इजहार आलम,अलाउद्दीन,शुरेश अग्रवाल,शिशिर अग्रवाल,विनोद शर्मा,मुमताज अहमद, गोपाल जी,नासिर अहमद,बेचन बरनवाल,राजू गुप्ता,प्रमोद कुमार,हैदर अली,सुहैल अंसारी ,आफताब आलम,दिलशाद अहमद,डॉ.आर एस गौतम,शौकत अली,गोपाल जी,भारी संख्या में महिलाएं व कार्यकर्ता उपस्थिति रहे ,कार्यक्रम की अध्यक्षता, श्री महावीर बरनवाल,व संचालन श्री प्रताप जायसवाल ने किया ।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?