जनपद के एम ए एच इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

By: Izhar
Jan 27, 2021
626


by: खान अहमद जावेद 

 गाजीपुर: शासन द्वारा कोविड-१९ के दृष्टिगत दिये गये निर्देश को ध्यान में रख कर एम ए एच इंटर कॉलेज में  गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्वामी योगी आनंद द्वारा झंडारोहण से किया गया । इस अवसर पर आए हुए अतिथियों ने विद्यालय में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के हाथों के द्वारा प्रस्तुत विभिन्न मान मॉडलों की प्रशंसा की विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से कड़ाके के ठंड के बावजूद लोगों को खुले आसमान के नीचे बांधे रखा ।


विद्यालय के उप प्रबंधक ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यों का भी बोध कराता है पीजी कॉलेज गाजीपुर के प्रोफेसर श्रीकांत पांडे ने अपना विचार व्यक्त करते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों के समझ उत्पन्न संकट का जिक्र किया।

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉ राहुल राजभर ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र संक्रमण के दौर से गुजर रहा है इसके धर्मनिरपेक्षता को विगत वर्षों में गहरा आघात लगा है जिसे बचाने हेतु हम सबको सचेत एवं सजग रहना पड़ेगा। मुख्य अतिथि योगी आनंद जी ने विद्यालय के छात्रों से अल्लामा इकबाल की दुआ ' लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी ' को जीवन में उतारने का आह्वान किया ।


इस अवसर पर नेशनल मशहूर कवि बादशाह राही ने अपने कलाम से दिलों को मोह लियाl कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य मोहम्मद खालिद अमीर जी ने आए हुए सभी आगंतुकों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया । 

कार्यक्रम का संचालन अनवारुल हसन खा ने किया । इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के अतिरिक्त आफताब खान एडवोकेट, जमालुद्दीन खान पूर्व प्रधान उसियां, सुल्तान नाहिद , अब्दुल्लाह , इफ्तिखार खान एडवोकेट (कोषाध्यक्ष), जुबेर खान एडवोकेट , सबर जी , रविंद्र नाथ पांडे  दस्तगीर खान आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?