सब कुछ बर्बाद हों जाने के बाद भी :देश भक्ति में कमी नहीं आई

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 26, 2021
592


By.जावेद बिन अली 

गाज़ीपुर: उत्तर प्रदेश का अति पिछड़ा जिला जनपद गाजीपुर के गांव बरखुरदरपुर उर्फ बेगमपुर मैं शहीद वीर अब्दुल हमीद सेतु के पास शम्म ए हुसैनी इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग पैरामेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल विगत २०१० से कार्य कर रहा था । जनपद के मरीजों का इलाज और पैरामेडिकल कोर्स की वजह से यहां के मरीजों और छात्रों को आसानी होने लगी थी ।


महामारी कोविड-१९ में जनपद का इकलौता हॉस्पिटल था । अपनी जान खतरे में डालकर कार्य करने की वजह से शासन द्वारा कोरोना योद्धा से सम्मानित करने के बाद एंटी जी एक्ट का हवाला देकर जिस कदर बर्बाद किया गया है । हर इंसान का दिल दहल जाता है। यह सब कुछ होने के बावजूद भी इस इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर डॉ. सैयद सरवर इमाम ने आज सुबह गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने छात्रों और कर्मचारियों को लेकर गणतंत्र दिवस मनाया और छात्रों के सामने संबोधन करते हुए कहां कहां की देश की आजादी के बाद जो संविधान मिला है। इसकी रक्षा करना हम सब का कर्तव्य होता है और हमारे संविधान से बड़ा कुछ भी नहीं है बच्चियों ने कोविड-19 का पालन करते हुए देशभक्ति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?