To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By खान अहमद जावेद
गाजीपुर : मानव सेवा में निरंतर कार्यरत *ऑल इंडिया पयामे इन्सानियत फोरम ग़ाज़ीपुर यूनिट* के साथियों द्वारा पूर्व की भांति एक बार फिर गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आज २६ जनवरी २०१२ की सर्द और ठिठुरती सुबह में ग़ाज़ीपुर शहर स्थित एम.ए.एच.इंटर कॉलेज पर ज़रूरतमंद मज़दूरों और राहगीरों में नए और पुराने गर्म और नार्मल कपड़े वितरित किये गये।
इसके उपरांत ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फ़ोरम ग़ाज़ीपुर यूनिट का ये कारवां ग़ाज़ीपुर घाट स्टेशन स्थित मलीन बस्ती पहुंचा और वहां फ़ोरम के साथियों द्वारा ग़रीब महिला-पुरूष और बच्चों में स्वेटर,शाल,रूमाल,सदरी,टोपी-मोज़ा,जैकेट,गर्म कोट,जींस-शर्ट,कुर्ता-पजामा,शलवार-क़मीज़,सूट आदि वितरित किया गया।बढ़े-बूढ़े और बच्चे कपड़े पाकर बहुत खुश हुए और आगे भी फ़ोरम के लोगों से आने की गुज़ारिश की।
ज्ञात हो कि फोरम की ग़ाज़ीपुर यूनिट इस ठिठुरती और कड़कड़ाती सर्दी में गरीबों और ज़रूरतमंदों में लगातार मानव सेवा कर रही है,और उनके दुःख-दर्द को बांटने का निरंतर प्रयास कर रही है।
इस अवसर पर नजमुस्साकिब अब्बासी,शुजाउद्दीन अंसारी,अरमान अली,शमशाद अंसारी,क़ाज़ी फरीद आलम,कुतुबुद्दीन सिद्दीकी,अब्दुस्समद सिद्दीकी,सुलैमान अंसारी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थेl
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers