To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By: जावेद बिन अली
गाजीपुर :उत्तर प्रदेश का पिछड़ा क्षेत्र जनपद गाजीपुर का प्रसिद्ध अल्पसंख्यक क्षेत्र दिलदारनगर कस्बा में गाजीपुर से गए कोलकाता में रहने वाले मशहूर डॉक्टर मोहम्मद जमाल खान स्पेशल शिशु एवं बाल रोग स्पेशलिस्ट, प्रोफेसर डॉक्टर इमरान खान शिशु एवं बाल रोग स्पेशलिस्ट ,प्रोफेसर डॉक्टर मकबूल खान जनरल फिजिशियन; दिलदारनगर क्षेत्र में कोलकाता लाइवl लाइन के जरिए कोलकाता के मशहूर डॉक्टरों को हफ्ता में एक-एक दिन यहां लाकर इस इलाके के लोगों को डॉक्टरी सुविधा कम खर्च में मुहैया कराना अपना फर्ज समझते हुए क्षेत्र के हर तबका के मशहूर लोगों की मौजूदगी में आज कोलकाता लाइव लाइन का शुभारंभ किया गयाl
इस कोलकाता लाइफ लाइन में कोलकाता में रहने वाले डॉक्टर मोहम्मद समीउल्लाह (आंख ,कान, नाक ,गला स्पेशलिस्ट ).डॉ मोहम्मद जमाल खान (शिशु एवं बाल रोग स्पेशलिस्ट )डॉक्टर मोहम्मद इमरान खान (शिशु एवं बाल रोग स्पेशलिस्ट एवं जनरल फिजिशियन) डॉ मृत्युंजय सिंह ( रीड और हड्डी रोग स्पेशलिस्ट) डॉक्टर तनवीर अहमद (नेत्र रोग स्पेशलिस्ट) डॉक्टर रेहान हमजा ( दंत रोग स्पेशलिस्ट) प्रोफेसर डॉक्टर मकबूल खान (जनरल फिजिशियन) डॉक्टर रफत सबा( स्त्री रोग स्पेशलिस्ट )डॉक्टर आजाद अली खान (चर्म रोग स्पेशलिस्ट )डॉक्टर आई अहमद (हृदय रोग स्पेशलिस्ट )डॉक्टर शहजादी फातमा (स्त्री रोग स्पेशलिस्ट) डॉक्टर मोहम्मद सरफराज आलम( कैंसर रोग स्पेशलिस्ट) कोलकाता मैं रहते हैं !
इन तमाम डॉक्टरों ने यह फैसला लिया है कि हम हफ्ते में एक दिन कोलकाता लाइफ लाइन में पहुंचकर यहां के क्षेत्रों को सुविधा उपलब्ध कराएंगे lइस अवसर पर क्षेत्र के काफी संख्या में मशहूर व्यक्ति एवं सम्मानित व्यक्ति लोग मौजूद थेl
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers