सुभाष चंद्र बोस की जयंती को खेत बचाओ, देश बचाओ, संविधान बचाओ,दिवस के रूप में मनाना गया

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 23, 2021
250

ईव4eeer

By.खान अहमद जावेद 

 गाजीपुर :  पूरे भारत में किसान संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान के तहत नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती,को गाजीपुर में भाकपा (माले) राज्य कमेटी सदस्य राजेश वनवासी योगेन्द्र भारती के नेतृत्व में टैक्सी स्टैण्ड रौजा स्थित नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयन्ती मनाया गया ,तथा खानपुर गांव में खेग्रामस जिलाध्यक्ष नंदकिशोर बिंद की ओर से तथा शहाबपुर मे अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह भदौरा कार्यालय पर खेत बचाओ, देश बचाओ,दिवस के रूप मनाया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) राज्य कमेटी सदस्य राजेश वनवासी ने कहा,कि ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ , तुम हमें खुन दो, मै तुम्हें आजादी दूंगा,एक आवाज पर देश के युवाओं को खड़ा करने का काम किया वहीं आर एस एस जैसी ताकतों ने अंग्रेजों से माफ़ी मांगकर जान बचाने का काम किया।आज जब देश में अन्नदाता किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली को घेर कर शहादते दें रहें हैं मोदी सरकार दमनकारी नीति अपनाते हुए अंग्रेजों के जमाने के रौलेट एक्ट जैसे कानूनों को थोप रहीं हैं । लेकिन उनकी दमन की नीति भी किसानो के हौसले को नही तोड़ पाई है। उन्होंने किसान विरोधी कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग उठाई।

‌ खानपुर में पुलिस की घेराबंदी के बीच नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई सम्बोधित करते हुए खेग्रामस जिलाध्यक्ष नंदकिशोर बिंद ने कहा कि आज जरूरत है खेती किसानी के साथ देश व संविधान को बचाने के उठ खड़ा होने की किसान आंदोलन को ताकत देने की । जैसे ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में आकर राज किया ठीक उसी तरह से केन्द्र सरकार बिजली , रेलवे बीमा से लेकर देश के संसाधनों को कम्पनी राज के हवाले कर रही है खेत देश व संविधान बचाने के लिए उठ खड़ा होने की जरूरत है।

कार्यक्रम को गुलाब सिंह,उजागीर राम, मंजू गोंड, सत्येन्द्र कुमार, राम अशीष बिंद, सरोज यादव,घुरभारी ,मुस्तफा, मूलचंद ,राम प्रसाद रोहित ,मोती प्रधान, जयश्री, प्रदीप भारती ने सम्बोधित किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?