To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
दिलदारनगर : शनिवार को जिला ग़ाज़ीपुर के रहने वाले मशहूर हॉकी खिलाड़ी शहीद बदरूद्दीन खां की ६६ वीं बरसी पर उनके पोते मुहम्मद शहाबुद्दीन उर्फ शहाब खान 'गोड़सरावी' के निजामत में दिन के तीन बजे दिलदारनगर स्थित 'एसकेबीएम' इंटर कॉलेज परीसर मे उनके मजार पर चादरपोशी कर फातिहा ख़्वानी का एहतमाम किया गया। चादरपोशी होने के बाद सूफी नसीम मियां ने फातिहा पढ़ी एवं देश की अमन-चैन सुकून के लिए दुआएं मांगी। इस अवसर पर मौजुद तमाम कमसारोबार से आये ज़ायरीनों के बीच संस्था बदरुद्दीन मेमोरियल फाउंडेशन, गोड़सरा के प्रबंध निदेशक शहाब गोड़सरावी ने अपने दादा शहीद बदरुद्दीन की असहनीय खेल जीवन की सराहना करते हुए लोगों को बताया की खित्ते कमसार-व-बार का नाम रोशन करने वाले महान हॉकी खिलाड़ी शहीद बदरुद्दीन को दुनियाँ से गुज़रे ६६ साल हो गये लेकिन उनके बेमिसाल खेल के कारनामें इस दुनियां से न मिटने वाले निशान छोड़ गये हैं।
ज्ञात हो कि ११५५ ई० में जोनल हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मैच में असहनीय खेल घटना में गंभीर चोट लगने पर उनकी मौत हो गई थी और इसी कॉलेज के खेल मैदान में उनकी जिन्दगी का आखिरी आरामगाह बना। जो खेल प्रेमियो के लिए हमेशा एक सबक है। इस दौरान 'एसकेबीएम' कॉलेज प्रिंसीपल आसिफ, हेसामुद्दीन खां, ऐनुलहक़ खां, सगीर खां, मारूफ खां, हनीफ, दिलशाद, मैनेजर सज्जन, मास्टर राशिद, अमजद खान ,शाहिर खान ,रोशन अली,साजिद हुसैन,मोनू मिस्बाह खान आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers