116 किलो गांजा के साथ पुलिस ने पांच को क्या गिरफ्तार

By: Izhar
Jun 02, 2018
599

मऊ घाघरा पुल के पूर्व अंतरराष्ट्रीय मातेश्वरी धाम के शौचालय के पीछे शुक्रवार को 12बजकर 40 मिनट पर जरिये मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक परमानंद मिश्र,व स्वाट प्रभारी तृतीय अविनाश सिंह ने मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस बल के साथ घेरा बन्दी कर पाँच लोगो को धर दबोचा जबकि इनोवा कार भागने में सफल हुई मौके से एक मोटर साइकिल एक कुंतल सोलह किलो गाजा पुलिस ने बरामद किया पकड़े गए अभियुक्त गोपाल जायसवाल पुत्र हीरा,शिवम जायसवाल पुत्र गोपाल थाना बड़हलगंज गोरखपुर,व वृजेष गुप्ता पुत्र उमा गुप्ता मदनपुर देवरिया,सोनू गुप्ता उर्फ संतोस गुप्ता पुत्र राधेश्याम नहर रोड मधुबन मऊव कौशिक दत्ता पुत्र घनश्याम वर्धमान पचिम बंगाल को पुलिस ने एक मोटर साइकिल व गाजे के साथ गिरफ्तार किया क्षेत्राधिकारी घोसी अनिल कुमार ने बताया दोहरीघाट पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है अबैध कारोबारियों पर नकेल कसी जा रही है। टीम में शामिल कोतवाल परमानंद मिश्र,उप निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्र,स्वाट प्रभारी अविनाश सिंह,कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह,नीरज शर्मा,संदीप यादव,सचेन्द्र सिंह,संदीप यादव आदि लोग टीम में शामिल सभी लोगो को क्षेत्राधिकारी ने पुरस्कृत करने के लिए पुलिस अधीक्षक को अनुसंसा करेंगे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?