कोविड-१९ का पुलिस सुरक्षा में जनपद के ८ केंद्रों पर किया गया टीकाकरण

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 22, 2021
509


BY.खान अहमद जावेद

गाजीपुर : कोविड-१९ टीकाकरण आज  को जिले के आठ स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया । टीकाकरण में लगने वाले वेरीफायर (पहचानकर्ता) को वृहस्पतिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रशिक्षण भवन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सभी वेरीफायर को कोविन पोर्टल पर टीकाकरण कराने वाले लाभार्थियों का डाटा किस तरह से अपलोड करना है ।जिसके बारे में विस्तृत रूप से बताया गया ।


डॉ॰उमेश ने बताया कि जनपद में १६१९० वैक्सीन पूर्व में आ चुकी है। जनपद में १३२७३ लाभार्थी टीकाकरण के हैं जिसमें से १६ जनवरी को १९० लाभार्थियों का टीकाकरण हो चुका है। उन्होंने बताया कि जनपद के आठ केंद्रों पर तीन दिनों में औसतन तीन सेशन चलाकर टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। भदौरा में ८७४ जखनिया में ८२३,कासिमाबाद में ८२५ ,मोहम्दाबाद में ८८३,सदर/सुभाकरपुर में ११५७,सदर सिटी में १२२१ सैदपुर में ७८८,और जमानिया में ६२९ लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा । पूर्व विधायक शिवगततुला अंसारी के प्रयास और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा धन स्वीकृत से बना मोहम्मदाबाद का इतिहासिक ट्रामा सेंटर जिसका उद्घाटन तो हो गया है lलेकिन डॉक्टर के अभाव में खाली जगह होने के कारण इसी सेंटर पर कोविड-१९ का वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जा रहा है । 


मोहम्मदाबाद के अधीक्षक डॉ आशीष कुमार के अनुसार आज १५३ स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाया गया है । जब के पूरे महमूदाबाद में ८८३ स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाना है । आशा संगिनी आफरीन बेगम जब टीका लगवाने के लिए पहुंची तो उस वक्त की स्वास्थ्य कर्मी ने कहा मुझे उम्मीद नहीं थी कि आज आप आएं गी । उस समय आशा संगिनी आफरीन बेगम में कहा की जब मैं पहले नहीं लगाऊंगी तो दूसरा कौन लगाएगा । मोहम्मदाबाद ट्रामा सेंटर पर डॉ वीरेंद्र कुमार डॉ॰ इकबाल अंसारी,डॉक्टर सीटू जयसवाल,डॉ॰चंदन कुमार,डॉ॰ राकेश वर्मा,डॉक्टर तौसीफ,डॉ प्रवीण कुमार सिंह,संजीव कुमार,मनीष कुमार,मकसूद अंसारी,इमरान अहमद,कबीर अहमद,अजय सिंह,विक्रमा दयाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

डॉ॰उमेश कुमार ने खेद व्यक्त करते हुए कहा है कि मीडिया को किसी प्रकार से बैन न थी न रहेगी । शायद confusion हो गया है। अगर किसी को कोई तकलीफ हुयी है , उसके लिए छमा चाहता हूं । आप लोग समाज के मार्ग दर्शक है। समाज मे पहचान है और समाज मे पॉजिटिव बातों को पहुँचना आप का कर्तव्य है।आगे से ऐसा नही होगा हमलोगो का शुरू से प्रयाश रहा है जिसके चलते एक मीडिया ग्रुप बनाई ताकि कोविड १९ का समाचार लोगो तक पहुंच सके। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?