मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गाजीपुर के लंका मैदान १४५ जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ संपन्न

By: Izhar
Jan 22, 2021
249


गाज़ीपुर: गाजिपुर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद गाजीपुर के लंका मैदान में आयोजित भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम में १४५ जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ संपन्न इस कार्यक्रम का शुभारंभ जमानिया विधानसभा क्षेत्र के  विधायक सुनीता सिंह विधायक मोहम्मदाबाद अलका राय एवं नगर पालिका अध्यक्ष तथा मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने कहा कि जितने भी जोड़े  आज विवाह के बंधन में बंध रहे हैं। वे एक दूसरे के सम्मान करें और अपने घर के बड़े बुजुर्गों का सम्मान कर उनका भी आशीर्वाद लें।


इसके उपरांत सभी लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए उनके सुख में भविष्य शुभकामना दी ।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत १५४  की शादियां कराई ।गाजीपुर लंका मैदान में कुल १५५ जोड़ो में से १५४ जोड़ों सामूहिक विवाह संपन्न हुआ ।जबकि एक मुस्लिम जोड़े का विवाह  अपरिहार्य कारणों से नहीं हो सका सभी पत्रों ने अपने अपने वर को मालाएं पहनाई एवं हिंदू कन्याओं का विवाह धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ ।१५४ जोड़ों की शादियां कराई गई ।उसमें विकास खंड भांवरकोल ५ विकासखंड सैदपुर से २ विकासखंड सादात से २ विकासखंड भदौरा से २ विकासखंड मरदह से १० विकासखंड जखनिया ०२,विकास देवकली से १४ विकासखंड मोहम्मदाबाद से ०५ विकासखंड जमानीया से ०५ विकासखंड कासिमाबाद से २० विकासखंड रेवतीपुर से ०२ विकासखंड बिरनो से ७१विकासखंड सदर से ८,नगर पालिका गाजीपुर से १ मनिहारी से ४ तथा करंडा से १ जोड़े की शादी संपन्न कराई गई ।


मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता ने सामूहिक विवाह में आए सभी लोगों लोगों का आभार व्यक्त करते हुए बताया ।कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरतमंद निराश्रित निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्या विधवा परित्यक्ता तलाकशुदा महिलाओं को शासन द्वारा ५१ हज़ार की धनराशि स्वीकृत हैं। जिसमें कन्या को अनुदान के रूप में ३५ हज़ार  खाते के माध्यम से मौके पर ईपेमेंट के माध्यम से भेजा गया ।इसके साथ १० हज़ार का सामान दिया जाता है। ६ हज़ार  समाज सच्चा खानपान आदि का खर्च होता है ।


कार्यक्रम को समझाना  नेहरू युवा केंद्र के  ए सी टी सुभाष प्रसाद द्वारा किया गया ।इस मौके पर उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) गोपीनाथ सोनी, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, परियोजना निदेशक (पी डी) विजय प्रकाश वर्मा ,जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा ,समाज कल्याण अधिकारी रामविलास यादव, जिला विकास अधिकारी ,उपायुक्त उद्योग अजय गुप्ता, सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अखिलेश जयसवाल, सहायक जिला पंचायत अधिकारी, कार्यकारी अधिकारी विवाह कार्यक्रम समिति अध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ,खंड विकास अधिकारी सहित जिले तथ ब्लॉक के सभी स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?