सुहवल थाना पुलिस ने चोरी की स्कार्पियो के साथ २ चोरो को गिरफ्तार

By: Izhar
Jan 21, 2021
198

सुहवल। (गाजिपुर) पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराधी एवं अपराधियों के विरूद्ध चलायेजारहेअभियानके के तहत आज सुहवल थाना पुलिस ने  चोरी की स्कार्पियो के साथ 02 चोरो को गिरफ्तार किया गया है। मीली जानकारी के अनुसार मेदनीपुर तिराहे पर प्रभारी निरीक्षक सुहवल सुदेश कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ आज सुबह वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।वाहनों की चेकिंग के दौरान२ शातिर चोरो को  चोरी कि एक स्कार्पियों के साथ गिरफ्तार किया।बरामद स्कार्पियों कि नम्बर BR.45P3270 मय RC सहितDLनम्बरBR-4520140018757 तथा एक आधार कार्डनम्बर 477926422023 बरामद हुआ हैं।पूछताछ में दोनों ने अपनानाम गोविन्द कुमार भारती.पुत्र राज नरायन राम निवासी ग्राम भक्सी थाना दिलदारनगर जनपद गाजिपुर दूसरा  मुजम्मिल पुत्र मोहम्मद मेराज खान निवासी ग्राम ताजपुरकुर्रा थाना दिलदारनगर जनपद गाजिपुर बताया।पुलिस को बताया कि हम दोनों व मेरे साथी  राहूल जयसवाल पुत्र स्वर्गीय मनोज जयसवाल निवासी ग्राम सुहवल थाना सुहवल जनपत गाजिपुर उन्होंने ने बताया कि हम लोग मिलकर गाडियों कि चोरी करतें हैं। तथा चोरीकी गई गाडिय़ों को दूसरे जनपद मे बेचते हैं।ये  स्कार्पियों को ग्राम रतवार थाना भभुआ बिहार से चोरी किये थे ।गाड़ी चोरी के संबंध में थाना भभुआ जिला कैमूर बिहार में मुकदमा संख्या ६२५/२०२०धारा ३७९ भारतीय दंड विधान दिनांक२०/१२/ २०२०को पंजीकृत किया गया है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?