संरक्षा हेतु उत्कृष्ठ कार्य में योगदान पर ३९ रेलकर्मियों को प्रशस्तिपत्र एवं नगद राशि देकर किया गया पुरस्कृत

By: Izhar
Jan 19, 2021
189

दिलदारनगर :  दानापुर मंडल के अनतर्गत  अलग अलग हिस्सों मे दिसम्बर माह संभावित दुर्घटनाओं को रोकने एवं संरक्षा हेतु उत्कृष्ठ कार्य  में योगदान पर रेल प्रबंधक सुनील कुमार ने वरीय मंडल के संरक्षा अधिकारी ए.के.आर्य अधिकारी के देख रेख में  मंडल के अलग-अलग हिस्सों में,39  रेलकर्मियों को प्रशस्तिपत्र एवं नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। 
मिली जानकारी के अनुसार  दिलदारनगर रेल पथ विभाग के चार गैंगमैन के उत्कृष्ट कार्य करने पर उन्हें पुरस्कृत किया गया।जिसमें अलगूकुमार,छक्कन,विकेश कुमार यादव, उमाशंकर कुमार के साथ मंडल के विभिन्न विभागों में संकेत व दूरसंचार विभाग एक, परिचालन विभाग के तीन तथा अभियंत्रण विभाग के 35 रेलकर्मी शामिल है। इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक ने इन रेलकर्मियों के सजगता, कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा किया। इस मौके पर रेल क्रमचारी मौजूद रहें।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?