जनपद के आठ स्वास्थ्य केंद्रों पर २२,२८ और २९ जनवरी को होगा कोविड-१९ टीकाकरण

By: Izhar
Jan 18, 2021
367

गाजीपुर ; मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य की अध्यक्षता में आगामी दिवसों में होने वाले कोविड-१९ टीकाकरण को लेकर एक बैठक की गई जिसमें टीकाकरण के लिए माइक्रो प्लान बनाने पर चर्चा हुई । जनपद में टीकाकरण २२,२८और २९ जनवरी को किया जाएगा। २२ जनवरी को जनपद के आठ स्वास्थ्य केन्द्रों पर  टीकाकरण किए जाने पर सहमति बनाई गई।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि जनपद में १६१९० वैक्सीन पूर्व में आ चुकी है। जनपद में १३२७३ लाभार्थी टीकाकरण के लिए पंजीकृत किए गए हैं ।१६ जनवरी को २९० लाभार्थियों का टीकाकरण हो चुका है। तीन दिनों २२,२८ और २९ जनवरी को टीकाकरण किया जाना है जिसका लक्ष्य ७००३ रखा गया है । इसको लेकर माइक्रो प्लान बना लिया गया है । उन्होंने बताया कि पूर्व में जो वैक्सीन आई है, उसी के अनुसार माइक्रोप्लान बनाया गया है और सेकंड डोज जो २८ दिन बाद लगाई जाएगी। उसके लिए भी वैक्सीन को आरक्षित कर लिया गया है। यदि इस दौरान शासन से और वैक्सीन जनपद को प्राप्त होती हैं तो टीकाकरण सत्र की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

उन्होंने बताया कि जनपद के आठ केंद्रों पर तीन दिनों में औसतन तीन सत्र चलाकर टीकाकरण का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भदौरा ब्लॉक में ८७४,जखनिया में ८२३ कासिमाबाद में ८२५ मोहम्दाबाद में ८८३ सदर/ सुभाकरपुर में ११५७,सदर सिटी में १२२१,सैदपुर में ७८८,जमानिया में ६२९ लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा। बैठक में एसीएमओ डॉ डीपी सिन्हा,कोविड-१९ के नोडल डॉ मनोज सिंह,यूएनडीपी के प्रवीण उपाध्याय,मो0 अजहर, हिमांशु आदि मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?