क्षेत्राधिकारी रुदौली ने थाना मवई का किया अर्ध्वार्षिक निरीक्षण

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 16, 2021
288

पुलिसकर्मियों को कोविड-१९ के संक्रमण से बचाव एवं पंचायत चुनाव के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश 

भेलसर(अयोध्या)क्षेत्राधिकारी रुदौली डॉ॰धर्मेन्द्र कुमार यादव ने शुक्रवार को थाना मवई का अर्ध्वार्षिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के पश्चात थाने में आने वाले आगंतुकों एवं पुलिसकर्मियों को कोविड-१९ के संक्रमण से बचाव के लिए जानकारी देने के लिए थानो पर स्थापित कोविड-१९ केयर हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये व सैनीटाइजेशन कार्य का अवलोकन किया गया।

सीओ श्री यादव ने थाना परिसर का निरीक्षण के दौरान थाना परिसर,बैरक,हवालात,माल खाना,मेस कार्यालय,कम्प्यूटर कक्ष का भ्रमण करते हुए उन्होंने शस्त्रों की सफाई और रखरखाव का जायजा लिया तथा कमियों को दूर करने के निर्देश भी दिये। दूसरी ओर पंचायत चुनाव के मद्देनजर थाने के अभिलेखों रजिस्टर नं॰ ८,हिस्ट्रीशीट रजिस्टर,टाप टेन अपराधी रजिस्टर,एचएस निगरानी,गुण्डा रजिस्टर,एक्टिव लिस्ट,ग्राम सुरक्षा समिति,चौकीदार रजिस्टर आदि को अध्यावधिक कराने की हिदायत दी व लंबित विवेचनाओं तथा लंबित शिकायती पत्र की जांच और वांछित अभियुक्तों के संबंध में गहराई से समीक्षा की।ग्राम निगरानी समिति के कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?