To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
अयोध्या: भेलसर बार एसोसिएशन रुदौली की ओर से तहसील में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया।आप को बतादें कि मकरसंक्रांति के अवसर पर प्रतिवर्ष तहसील प्रांगण में बार एसोसिएशन रूदौली खिचड़ी भोज का आयोजन करती रही है।खिचड़ी भोज की तैयारी में तहसील के अधिवक्ता अध्यक्ष प्रमोद द्वेदी के नेतृत्व में पिछले दो दिनों से जुटे हुए थे ताकि स्वादिष्ट खिचड़ी तैयार हो सके।खिचड़ी भोज में एसडीएम विपिन कुमार सिंह,तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,समाजसेवी अनित शुक्ला,पूर्व पालिका अध्यक्ष अशोक कसौंधन,वरिष्ठ भाजपा नेता रघुनंदन चौरसिया,फैज़ाबाद बार से आये मो॰ आरिफ एडवोकेट,कोतवाल कुलदीप तिवारी,चौकीइंचार्ज भेलसर संतोष उपाध्याय सहित तमाम गणमान्य लोग शामिल हुए।खिचड़ी भोज की तैयारी में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद द्वेदी व महामंत्री वेद तिवारी के साथ कुलभूषण यादव,कृष्ण मगन सिंह,साहेब सरन वर्मा,गोरखनाथ तिवारी,अब्दुल हई खान,गया शंकर कश्यप,अली हैदर,रामभोला तिवारी,अयाज़ अहमद,संतोष कुमार श्रीवास्तव,मो॰ फहीम खान,रमेश सिंह,अजय यादव,संतोष कुमार पाण्डेय,बालेन्द्र सिंह,इम्तियाज अहमद,शकील अहमद,सालिकराम यादव,गोविंद प्रताप सिंह,अमरेन्द्र मिश्रा,अजय कुमार,चंद्रेश पाण्डेय,पिन्टू सहित तमाम अधिवक्ताओ का विशेष सहयोग रहा।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers