मामूली विवाद में गई युवक की जान आरोपी गिरफ्तार

By: Izhar
Jan 15, 2021
202

गाज़ीपुर : नोनहरा जनपद में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बीते दिनो ग्राम फतेहपुर अटवाँ में राशिद पुत्र शकील करकट टूटने के विवाद व पैसे के लेनदेन तथा नया करकट देने के विवाद को लेकर राशिद की हत्या कर दी गई थी। उक्त घटना से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त थानाअध्यक्ष श्री शैलेन्द्र प्रताप अपने हमराहीयो के साथ भ्रमण के दौरान  शहबाजकुली से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त  बबलू उर्फ शमशाद अली पुत्र स्व. नसीर अहमद नि. ग्राम मुहल्ला फतेहबाग थाना बाद जनपद गाजीपुर बताया अभियुक्त के विरुद्ध थाना नोनहरा पर मु.अ.सं.७/२०२१ धारा ३०२ ,३४१,५०४ भादवि पंजीकृत किया गया था।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?