To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर :सेवराई स्थानीय तहसील क्षेत्र के सेवराई ग्राम स्थित ब्लाक संसाधन केन्द्र व जूनियर हाईस्कूल में पूर्व केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने हजारों असहाय, मजबूत,गरीब छत्तविछत व जरूरतमंद लोगों मकर संक्रांति के पर्व पर लोगों को दही, चुरा, खिचड़ी खिलाकर व कम्बल का वितरण कर मकर संक्रान्ति का पावन पर्व मनाया। आपको बताते चलें कि पूर्व केबिनेट मंत्री विगत कई वर्षो से मकर संक्रान्ति का पर्व असहाय व छत्तविछत लोगों के साथ मनाते रहे है। इस पर्व के मौके पर उन्होंने कहा कि बनवासी समाज व असहाय लोगों का न कोई सपना है और न ही कोई अपना ऐसे लोग समाज की मुख्यधारा से कोसों दूर है।
इस आभाव के कारण ये लोग त्योहार भी ठीक ढंग से नहीं मना पाते।ऐसे लोगों के चेहरे पर मुस्कान तभी देखा जा सकता है जब समाज के प्रहरी अपने कर्त्तव्य का पालन करेगें। असहाय, गरीब, निर्धन, जरूरतमंद की सेवा करने से ही पुण्य प्राप्त हो सकता है। आज गरीब, किसान व मध्यमवर्ग हताश और उदास है। समाज का रचनात्मक विकास नहीं हो पा रहा है। महगाई चरम पर पहुँच गई है। प्रत्येक वर्ग के लोगों में उदारता स्थापित करना होगा तभी इस समस्या से निजात मिल सकती है।
समाजिक समरसता के द्वारा ही हताश चेहरों पर मुस्कान आ सकती है। इस दौरान डाक्टर धनन्जय सिंह और उनकी टीम ने स्वास्थ कैम्प लगाकर सैकड़ो जरूरत मन्दो को चेकप कराकर दवा का भी वितरण किया गया ।इस मौके पर पूर्व मंत्री प्रतिनिधि मन्नू सिंह, सपा विधान सभा अध्यक्ष अनिल यादव, उर्मिलेश पाण्डेय, दुर्गा चौरसिया, अनिल यादव, पूर्व प्रमुख दया यादव, अशोक यादव, बबलू यादव प्रधान, फौजदार यादव, संतोष सिंह, दीपक तिवारी, देवेन्द्र यादव, शम्भू यादव, विरहा गायक रजनीकान्त यादव, बीएचयू छात्र नेता द्वय राहुल राज सिंह व राकेश उपाध्याय, नसन खाँ, जिला पंचायत सदस्य जमशेद खाँ, इशरार खाँ,जावेद खाँ, सुनील पाण्डे आदि लोग मौजूद रहे
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers