मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में मिली कामयाबी

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 13, 2021
311

By.खान अहमद जावेद

उत्तर प्रदेश जनपद गाजीपुर !!गाजीपुर मुख्यालय से २३ किलोमीटर दूर स्थित मोहम्मदाबाद कस्बा निवासी अशोक वर्मा पुत्र शुभम वर्मा ने स्टाफ सिलेक्शन कमीशन भारत सरकार द्वारा मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में कामयाबी हासिल करके पढ़ने वाले छात्रों का मनोबल को ऊंचा किया हैl शुभम वर्मा ने सरस्वती शिशु मंदिर से प्राइमरी और मिडिल की शिक्षा ग्रहण करने के बाद हाई स्कूल 85%एमजेआरपी पब्लिक स्कूल ,; इंटरमीडिएट इंटरमीडिएट ८५ % संत अटलानंद रेजिडेंशियल अकैडमी वाराणसी: बी टेक ७७ % कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी गाजियाबाद से करने के बाद कोटा में रेलवे सर्विस करते हुए, इस परीक्षा को दिया था !

सौरभ वर्मा ने अपने एक टेलिफोनिक भेंटवार्ता ने बताया कि इंडियन इंजरिंग सर्विस और इसरो की लिखित परीक्षा में कामयाबी के बाद इंटरव्यू बाकी हैl इस कामयाबी पर शम्स मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल राजदा खातून ;सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य चंद्रशेखर वर्मा एडवोकेट,जिल्लू खान, राजकुमार गिरी ,अमला सिंह यादव,रामजी यादव,सुरेंद्र सिंह,राम जी पांडे एवं मोहल्ले और कस्बे के काफी संख्या में लोग घर पहुंच कर पिता को मुबारकबाद दिया है i


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?