नकली जेवर गिरवी रखने वाला अभियुक्त माल सहित गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 12, 2021
238

by :अब्दुल जब्बार

 अयोध्य: भेलसर थाना पटरंगा की पुलिस ने सर्राफे की दुकान पर धोखा देकर नकली ज्वैलरी को सोने की ज्वैलरी बताकर गिरवी रखने व दुकान काउंटर से रुपये चोरी कर भाग जाने वाले वांछित आरोपी को ग्रिफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अयोध्या  द्वारा वांछित अभियुक्तों/अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदय के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी महोदय रुदौली अयोध्या महोदय व प्रभारी निरीक्षक राम किशन राना  के कुशल नेतृत्व में दिनाँक ११/१/२०२१  को थाना स्थानीय के  शिवनगर चौराहे पर स्थित राजेन्द्र कुमार पुत्र स्व॰रामनरायन  ग्राम रौजागांव थाना रुदौली जनपद अयोध्या के सर्राफे  की दुकान पर धोखा देकर नकली ज्वैलरी को सोने की ज्वैलरी बताकर गिरवी रखने व दुकान काउंटर से १७ हज़ार रुपया चोरी कर भाग जाने वाले वांछित अभियुक्त बृजेश कुमार वर्मा पुत्र जयराम वर्मा नि॰ भीटी मिश्र थाना पैकोलिया जनपद बस्ती को नकली ज्वैलरी व चोरी के ४१ सौ रुपया सहित शिवनगर चौराहे से गिरफ्तार करने जेल भेजा गया।

 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?