To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
by : बजरंग बलि तिवारी
ग़ाज़ीपुर : नगसर हाल्ट थाना की हद मे आवेध धंधा करने वालो पर पुलिस का शिकंजा,लगातार पुलिस की मुस्तैदी के बाद हुआ यह सम्भव गांजा,हीरोइन का अवैध धंधा करने वाले अब कहा हो गए रफू चक्कर ,इसमे संलिप्त लोगो की पैरवी भी नही आई काम,लगाते रह गए थाने के चक्कर, समाज व आने वाले युवा पीढ़ी के सुधार के लिए पत्रकार ने उठाया था यह कदम ,
उच्च अधिकारियों के आदेश के पश्चात पुलिस ने लगाई अंकुश व की है कई संलिप्त लोगों पर कार्यवाही लगातार पुलिस की मुस्तैदी बढ़ने के बाद नगसर हाल्ट थाना अंतर्गत हीरोइन व गांजा का धंधा हुआ ठप नगसर हाल्ट थाना प्रभारी अवधेश सिंह व उप निरीक्षक हंसराज मिश्रा व थाने की टीम की क्षेत्र में चर्चा जोरों पर कई लोगो ने तो वाराणसी के चर्चित पत्रकार बजरंग बलि तिवारी को जानने व उनसे मिलने के लिए लोगो से पूछते भी नजर आए जिसने समाज के लिए इस तरह का कदम उठाया
आपको बताते चले कि विगत दिनों पूर्व गोरख धंधा करने वालो के खिलाफ वाराणसी के बिन्दु-प्रकाश के क्राइम रिपोर्टर,द सर्जिकल न्यूज़ के ब्यूरो चीफ,चर्चित पत्रकार बजरंग बलि तिवारी ने अवैध रूप से गांजा व हीरोइन बेचने की खबर को प्रमुखता से उच्च अधिकारियों के संज्ञान में ट्विटर के माध्यम से अवगत कराया था।जिसमे वाराणसी जोन के ए.डी.जी. व आई.जी. ने ट्वीट को गम्भीरता से लेते हुए उचित कार्यवाही के लिए ग़ाज़ीपुर पुलिस को अग्रेषित किया व जल्द से जल्द कार्यवाही करने के लिए कहा।ग़ाज़ीपुर पुलिस ने नगसर हाल्ट थाना के अंतर्गत हो रहे गोरख धंधे पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारी अवधेश सिंह को नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए अवगत किया थाना प्रभारी ने अपने दल बल के साथ कार्यवाही करना प्रारंभ किया तो क्षेत्र में अवैध धंधा करने वालो में हड़कंप मच गया व कई लोग अवैध रूप से गोरख धंधा करते हुए पकड़े गए तो उनपर विधिक कार्यवाही भी किया व गांजे की बरामदगी भी हुई।पकड़े गए लोगों को बचाने के लिए कई लोग थाने के चक्कर भी लगाते रह गए लेकिन उनकी एक भी न चली।अब देखना होगा कि कब तक ऐसे धंधों पर पुलिस का भय बना रहता है।नगसर हाल्ट थाना अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के गांवो मे ऐसे गोरख धंधा पर अंकुश लगने के बाद खुशी देखने को मिल रही है।लोग अधिकारियों की प्रशंसा भी कर रहे हैं व कह रहे हैं कि पुलिस अधिकारियों को इसी तरह से गम्भीरता से अपने कार्य के प्रति लगे रहना चाहिए ताकि इस तरह का अवैध व्यवसाय कोई न करने पाए व समाज का विकास भी होता रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers