भोपाल में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की 100 साल की सफर पर चौथा सेंटर खोलने की मांग

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 09, 2021
319

By.जावेद बिन अली 

मध्य प्रदेश : भोपाल आज भोपाल शहर में मौलाना बरकतुल्लाह भोपाली एजुकेशन एंड सोशल सर्विस सोसाइटी के तत्वाधान मे भोपाल में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के १०० साला सफर के मुक़म्मल होने पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया l


इस सेमिनार का आगाज़ सोसाइटी के सदर हाजी हारून साहब ने अपनी तक़रीर से किया और उन्होंने इस मौके पर सर् सयैद की सीरत बयान की और खासकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से भोपाल के ख़ास ताल्लुक पर रोशनी डाली,l

आज के इस जलसे की सदारत मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर अख्तरुल वासे साहब ने की इसी के साथ मेहमाने खुशुसी की हैसियत से आज के इस जलसे मैं प्रोफेसर हसन मसूद ,दारूल उलूम प्रोफेसर हस्सान साहब ,भोज यूनिवर्सिटी के एक्स वाइस चांसलर डॉक्टर तारिक़ ज़फर साहब,बोहरा जमात के आमिल डॉ. ताहिर सैफ़ी साहब ,ईसाई धर्म गुरु डॉ. सजी .पूर्व डीजीपी छत्तीसगढ़ एम.डब्ल्यू .अंसारी ,शैलेन्द्र शैली . इक़बाल क़ाज़ी ,तसनीम हबीब . शामिल रहे ।

इस मौके पर बहुत सारे हज़रात ने अपने अपने रिसर्च पेपर पेश किए,सेमिनार का संचालन सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद कलीम एडवोकेट ने किया और और आखिर मे शुक्रिया अदा किया ।


जश्न ए १०० साला अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी आज दिनांक ९ जनवरी को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्डब्वॉय मध्य प्रदेश एवं बरकतउल्ला एजुकेशन सोसायटी के तत्वधान में सामूहिक तौर पर जश्न १०० साला एएमयू बनाया गया इस अवसर पर सामूहिक तौर पर निम्न मांगे रखी गई.l

नंबर १)-अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का चौथा सेंटर जो भोपाल में खुले जाना था lआज दिनांक तक नहीं खोला गया अब उसे तत्काल स्थापित किया जाए.l

नंबर २)एएमयू का माइनॉरिटी करैक्टर बहाल किया जाएl

नंबर ३)सच्चर कमीशन की रिपोर्ट को लागू किया जाएl.

नंबर ४)सर सैयद अहमद खान एवं उनके साथी जिन्होंने अलीगढ़ को कायम करने में सहयोग किया है उन पर शोध एवं पीएचडी किया जाएl

नंबर ५) अभी हाल ही में ढेर सारे ऑर्डिनेंस एवं एक्ट पास किए गए हैं जिनका की बेजा इस्तेमाल एससी, एसटी ,ओबीसी एवं अल्पसंख्यक एवं किसानों के विरुद्ध किया जा रहा है जिससे कि समाज में बेचैनी है उसको रोका जाए एवं इन कानूनों को निरस्त किया जाएl


नंबर ६) .बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाया जाए l राष्ट्रभाषा विभाग एवं भारतीय भाषा विभाग खोला जाए जो आज दिनांक तक वहां पर नहीं हैl 

नंबर ७) इसी प्रकार भोपाल में उच्च न्यायालय की स्थापना की जाए l

नंबर ८) बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में राजा महेंद्र प्रताप सिंह एवं ओबेदुल्ला सिंधी के नाम से चेयर कि स्थापना की जाए और गंगा जमुनी तहजीब को बचाए रखने के लिए इंटरफेथ सभी धर्मों का अध्ययन हेतु विभाग खोला जाए।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?