गूंगी अधेड़ महिला के साथ अभद्रता व मारपीट करने में अज्ञात के विरूद्ध केस दर्ज

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 09, 2021
351

अयोध्या :  भेलसर मवई थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव निवासी गूंगी अधेड़ महिला के साथ दो दिन पूर्व हुई अश्लील हरकत,मारपीट व जान से मारने कि धमकी के मामले में पीड़िता की पुत्री की तहरीर पर पुलिस ने एक अज्ञात के विरूद्ध केस दर्ज कर पीड़िता को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया है। मवई थाना क्षेत्र के एक गॉंव की दलित गूंगी महिला बुधवार की शाम किसी काम से पड़ोस के एक गांव जा रही थी।जब वह गांव के किनारे पहुंची तो महिला को अकेली देख एक युवक उसके साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने लगा।महिला ने विरोध किया तो युवक ने उसकी जमकर पिटाई की और जान से मारने कि घमकी दी।किसी तरह युवक के चंगुल से छूटने के बाद महिला अपने घर पहुंची और इशारों में उसने परिजनों व अन्य लोगों से अपने साथ हुई घटना से अवगत कराया।महिला के पति की मौत हो चुकी है।उसकी एक पुत्री है।

जो रुदौली कोतवाली क्षेत्र में ब्याही है।घटना की सूचना मिलते ही शुक्रवार को वह मां को लेकर मवई थाना पहुंची और पुलिस को तहरीर दी।घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रहीं है।सीओ डाक्टर धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि महिला के साथ मारपीट तथा बदसुलूकी की बात सामने आई है।महिला गूँगी है इसलिये उसकी बात परिजन भी नही समझ पा रहे हैं।महिला को सीएचसी मवई भेजा गया जहां डाक्टर अर्चना ने महिला को जिला महिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।मवई के थाना प्रभारी विश्वनाथ यादव ने बताया कि पीड़िता कि पुत्री की तहरीर पर एक अज्ञात के विरूद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?