बदरुद्दीन मेमोरियल फुटबॉल क्लब द्वारा जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 04, 2021
366


By.खान अहमद जावेद 

 गाजीपुर : जनपद गाजीपुर अंतर्गत सेवराई तहसील क्षेत्र के गोड़सरा गांव में बदरुद्दीन मेमोरियल फुटबॉल क्लब के द्वारा जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच में धानापुर और गोड़सरा के बीच खेल गया।जिसमें धानापुर की टीम ने पेनाल्टी शुट में ४-२ से जीत कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा लिया।

मैच की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि ऊँ श्री बक्सु बाबा एकेडमी के प्रबन्धक एवं समाज सेवी विनोद कुमार गुप्ता ने फीता काट कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर की। दोनों टीमो के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन दिखाते हुए पहले हाफ तक बराबरी पर रही।वही दूसरे हाफ में धानापुर की तरफ से खेलते हुए आमिर ने एक गोल मारकर लीड दे दी। वही गोड़सरा से खेलते हुए कामरान खान ने एक गोल कर बराबरी कर ली। रोमांचक मुकाबले में मैच बराबरी पर खत्म हो गया। कमेटी के सदस्यों ने निर्णय लिया कि पेनाल्टी शुट खेला जाएगा। पेनाल्टी शुट में धानापुर की टीम ने ४-२ से मैच जीत कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा लिया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ऊँ श्री बक्सु बाबा एकेडमी के प्रबंधक ने कहा कि फुटबॉल दमकश और रोमांचकारी खेल है। आज की भागमभाग जीवन में शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहा जा सकता है। इससे पूर्व आयोजक मण्डल द्वारा माला पहना कर मुख्य अतिथि का स्वागत सम्मान किया गया। मैच के कमेंटेटर रामवतार गुप्ता, स्कोरर अफजल खान एवं रेफरी जुनैद अहमद,लाइनमैन तौकीर खान और महफूज खान रहे।इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भोलू खान, पूर्व खिलाड़ी ऐनुलहक खान, अयाज खान, शमशाद खान ,अनवर खान, एजाज खान, वाजिद खान, मास्टर तबरेज खान, अकबर खान, दिलशाद खान, बारिक ख़ान, जैनुद्दीन खान, आदि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहेl


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?