१२ पेटी ब्लू लाइम नाजायज देशी शराब के साथ एक वयक्ति को गिरफ्तार

By: Izhar
Jan 03, 2021
283

गहमर : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बीती रात गश्त के दौरान मगरखाई गांव के करीब कर्मनाशा नदीके किनारे १२ पेटी (५४०शीश) ब्लू लाइम नाजायज देशी शराब के साथ एक वयक्ति को गिरफ्तार किया है।पुलिस पुछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम संस्कार कुमार सिंह उफ मोनू पुत्र उदय नारायण सिंह निवासी ग्राम गहमर पट्टीहजुरी राय पकड़ीतर थाना गहमरजनपद गाजीपुर अभियुक्त ने बताया कि वह नाव के माध्यम से शराब को बिहार ले जाने की फिराक में था। गहमर कोतवाल  दिलिप कुमार सिंह ने बताया कि १२ पेटी नाजायज शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।जिसे आबकारी अधीनियम के तहत पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?