To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
लखनऊ स्थित एटीएस ऑफिस में खुद को सर्विस पिस्टल से गोली मारकर ख़ुदकुशी करने वाले एएसपी राजेश साहनी का बुधवार को भैंसाकुंड वैकुंठ धाम पर अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान परिवार की परंपरा तोड़ते हुए इकलौती बेटी श्रेया ने अंतिम संस्कार की सभी रस्में निभाई और मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार के दौरान परिवार, रिश्तेदार और मित्रों के अलावा पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि अपर पुलिस अधीक्षक राजेश साहनी ने ऑफिस में ही खुद को गोली मार ली थी. एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार ने बताया कि एक होनहार और जांबाज़ पुलिस अफसर ने आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या के कारणों की लखनऊ पुलिस गहनता से जांच कर रही है. शुरुआती जानकारी में बस यह पता चला है कि उन्होंने ड्राइवर से पिस्टल मंगाई और कार्यालय में ही खुद को गोली मार ली। दिवंगत यूपी एटीएस के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश शाहनी की छवि विभाग में एक जांबाज पुलिस अधिकारी के रूप में थी. स्वभाव से सरल और शांत रहने वाले राजेश साहनी ने कई टेरर मोड्यूल का खुलासा किया था. वे सभी ऑपरेशन को खुद ही लीड करते थे। राजेश काफी समय से तमाम आतंकी संगठनों के स्लीपर मॉड्यूल और भारत में आतंक की साजिशों को बेनकाब कर रहे थे. एनआईए में दो साल रहने के बाद 2014 में उन्होंने लखनऊ में यूपी एटीएस की जिम्मेदारी दी गई. इस दौरान भी उन्होंने कई आतंकी साजिशों को बेनकाब किया। खुदकुशी से एक हफ्ते पहले मई 2018 में इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के घर दो साल रहकर आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले रमेश सिंह को पिथौरागढ़ से गिरफ्तार किया। 7 मार्च 2017 को लखनऊ के काकोरी इलाके के हाजी कॉलोनी में आईएसआईएस के खुरासान मोड्यूल का खुलासा करते हुए आतंकी सैफुल्लाह को मार गिराया था.
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers