क्षय रोग मुक्ति के लिए ‘एसीएफ़ अभियान’ शुरू ‘टीबी हारेगा - देश जीतेगा’ के दूसरे चरण का हुआ आगाज

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 02, 2021
329


प्रथम चरण में नहीं मिला कोई भी क्षय रोगी

गाजीपुर :टीबी हारेगा-देश जीतेगा अभियान के तहत जनपद में दूसरे चरण ‘सक्रिय टीबी रोगी खोज (एसीएफ़) अभियान’ का शुभारंभ शनिवार को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एन आई सी में किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जी सी मौर्य, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ के के वर्मा और जिला कार्यक्रम समन्वयक मिथिलेश सिंह एनआईसी में मौजूद रहे। अभियान के लिए राज्यपाल के द्वारा जनपद के सभी अधिकारी, कर्मचारी, ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि से ० से १८  साल के टीबी के मरीजों को गोद लेने की अपील की गयी ताकि वर्ष २०२५ तक प्रधानमंत्री के सपने ‘टीबी मुक्त भारत’ को साकार किया जा सके।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ के के वर्मा ने बताया कि टीबी रोगियों के खोज अभियान जो २६दिसंबर से १ जनवरी तक जनपद के वृद्धाश्रम, नारी निकेतन, जिला कारागार, बाल संरक्षण/सुधार गृह, मदरसा एवं जवाहर नवोदय विद्यालय में चलाया गया था जिसके लिए कुल ५२ गतिविधियां आयोजित की गईं। इन गतिविधियों के दौरान १६३५ लोगों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें से २१३ व्यक्तियों में टीबी के मिलते-जुलते लक्षण दिखाई दिये जिनकी जांच के लिए सैंपल जांच के लिए भेजा गया लेकिन राहत की बात यह रही कि एक भी पॉज़िटिव नहीं पाये गए । 

जिला कार्यक्रम समन्वयक मिथिलेश सिंह ने बताया कि जनपद के वृद्धाश्रम में दो दिन में ५४  लोगों की स्क्रीनिंग हुई । इसमें से ८ व्यक्तियों की जांच कराई गई। वहीं नारी निकेतन सैदपुर में २२ लोगों की स्क्रीनिंग हुई जिसमें से ४ लोगों की जांच कराई गई। बाल सुधार गृह में २ गतिविधियों के दौरान कुल ७० बच्चों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें से दो बच्चों की जांच की गयी । वहीं मदरसा में ६१९ बच्चों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें से ७० बच्चों की जांच के लिए भेजा गया । वहीं नवोदय विद्यालय में २३ लोगों की स्क्रीन की गई लेकिन कोई भी व्यक्ति लक्षण वाला नहीं मिला । जिला कारागार में तीन दिनों तक चलने वाले गतिविधियों में ८४७ बंदियों की टीबी और कोविड की स्क्रीनिंग  की गई जिसमें से १२७ बंदी की जांच की गयी । लेकिन कोई भी व्यक्ति टीबी पॉज़िटिव नहीं पाया गया ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?