ट्रेन की चपेट में आने से पुलिस कर्मी की मौत

By: Izhar
May 31, 2018
324

गाजीपुर –करंडा थाना क्षेत्र के धनईपुर निवासी प्रदीप यादव (33) मऊ जिले के चिरैयाकोट थाने में सिपाही के पद पर तैनात थे। बीते कुछ दिनों से वह छुट्टी पर चल रहे थे। ड्यूटी पर जाने के लिए घर से सामान लेकर निकले। अभी मलिकशाहपुर के पास पहुंचकर रेलवे लाइन पार ही कर रहे थे कि ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एसआई प्रवीण यादव ने शव को कब्जे में लेकर उसके पास मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान की और परिजनों को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?