ब्रिगेडियर उस्मान को मारने के लिए पाकिस्तान ने रखा था ५० हज़ार का इनाम

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 30, 2020
246


गाज़ीपुर : उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ को कुछ गोदी मीडिया द्वारा आतंक का गढ़ बनाकर पेश किया जाता है ! लेकिन कभी इनके द्वारा आजमगढ़ ही नहीं पूरे भारत का शेर ब्रिगेडियर उस्मान को मारने के लिए पाकिस्तान गवर्नमेंट ने ५० हज़ार का इनाम रखा था !इसे कभी बताया नहीं जाता है!

जामिया मिल्लिया के कब्रिस्तान में उनकी मजार की हालत देखकर पूरे भारत कि लोग पूछ रहे हैं !अगर यह शेर हमारा भारत का पाकिस्तान चला गया होता तो हमारे देश की जन्नत कहीं जाने वाली कश्मीर का क्या हाल होता है?

केंद्र सरकार को तत्काल उनकी कब्रस्तान जहां मौजूद है। उसकी मरम्मत कराए जामिया मिलिया कब्रिस्तान में भारत के कई राष्ट्र प्रेमियों का कब्ररे मौजूद हैं । इसलिए हमेशा सेना या दिल्ली पुलिस की जानिब से पहरा भी रहना चाहिए । ताकि आम लोग देखकर उनके अंदर राष्ट्रप्रेम की भावना जागी रही। 

 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?