देवकली रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत अभी भी नहीं हो पाई पहचान

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 28, 2020
287

सेवराई : दानापुररेल मण्डल के अनतर्गत भदौरा रेलवे स्टेशन के देवकली रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। जानकारी अनुसार  देवकली रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार की रात अज्ञात ट्रेन से कट कर युवक की मौत हो गई युवक की शव आधा रेलवे पटरी और आधा धड़ रेलवे लाइन के बाहर मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सेवराई पुलिस ने अज्ञात मृतक युवक की शव को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई। मृतक युवक का उम्र 30 वर्ष रंग गेहुआ नीला रंग का जैकेट काला पेंट पहना हुआ है।

मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस बाबत सेवराई चौकी इंचार्ज राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि रविवार की रात सूचना मिली की रेलवे फाटक के पास शव पड़ा हुआ है। पहुंचने के बाद युवक का शव दो टुकड़ों में पड़ा हुआ था। इसकी सूचना उच्चाधिकारीयो को देते हुए।सेवराई चौकी इंचार्ज राजेश बहादुर सिंह ने शव को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गए मृतक युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?