संयुक्त मोर्चा बनाकर 2022 में चुनाव लड़ने का फैसला

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 28, 2020
469


By.जावेद बिन अली 

उत्तर प्रदेश मेरठ : कोविड-१९ की महामारी में ही चुनाव पर चुनाव होता जा रहा हैl इसलिए मेरठ मण्डल मे अंजुम पैलेस लिसाडी रोड़ पर एक मीटिंग की गई जिसमें आगामी 2022 के चुनाव को एक साथ मिलजुलकर फेस किया जाये तथा अक्सरियत को बढाया जाये । इस मिटिंग मे नेशनल इत्तेहाद मंच के इस्माईल बाटलीवाला जी नेशनल अमन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनवर सलीम ने अपनी बात रखी ।मीटिंग की अध्यक्षता वसी अहमद एड० साहब आल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की तथा संचालन जनाब बशारत खान साहब ने किया ।

इस मिटिंग मे कई पार्टियों के सदर तथा प्रति निधियों ने हिस्सा लिया । जैसे कि डॉक्टर अफसर साहब एड॰ताहिर हुसैन अध्यक्ष नेशनल फ्रन्ट औफ इन्डिया जिशान हैदर जन्नत नबी साहिबा नसीर अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा जन क्रांति पार्टी चौधरी लियाकत रियासत अली साहब चेयरमैन रिफाकत डॉक्टर इकरार भारती राशिद एड० साहब इन्जीनियर सुहैल डॉक्टर बुखारी साहब आदि महान भावों ने शिरकत की इन सभी जहीन लोगों ने प्रोग्राम मे अपने अपने विचार प्रस्तुत किए तथा एक साथ मंच पर आकर आगामी चुनाव को लडने का बीणा उठाया है। देखिए आगे क्या होता है?


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?