चेकिंग के दौरान १२ मवेशियों के साथ तीन तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Izhar
Dec 26, 2020
210


दिलदारनगर : जिले में पुलिस कप्तान द्वारा अपराध एवं अपराधियों पशु तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिलदारनगर पुलिस द्वारा १२ मवेशियों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है आपको बताते चलें कि दिलदारनगर  उप निरीक्षक पवन कुमार मय  हमराह के साथ दिलदारनगर कस्बा में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की सेंदूरा गांव में कुछ व्यक्तियों द्वारा पैदल ही गौवंश पशु को हाकर कर्मनाशा नदी के रास्ते बिहार ले जा रहे हैं।


उप निरीक्षक पवन कुमार ने बिना  समय गवाएं मौके पर पहुंच गए पुलिस को आता देख कर पशु तस्कर भागने लगे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर तीन पशु तस्करों गिरफ्तार कर १२ मवेशियों को बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में अपना नाम चंद्रदेव प्रसाद पुत्र लालता प्रसाद, रामाशंकर बिन्द पुत्र राम हरि बिंद निवासी ग्राम सेंदूरा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर और तीसरा अभियुक्त विद्याधर बिन्द पुत्र बनवासी बिन्द निवासी ग्राम रामपुर थाना जमानिया जनपद गाजीपुर बताया । थाना निरिक्षक दिलदारनगर धर्मेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि १२ मवेशियों के साथ तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें गौवध अधिनियम व११ पशु क्रुरता अधीनियम का अभियोग पंजीकृत कर संबंधित धाराओ में चलान कर जेल भेज दिया गया


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?